Web Hosting क्या है? अच्छी वेब होस्टिंग कहां से खरीदे?

What is Web hosting in Hindi, Web hosting kya hai

होस्टिंग का मतलब है डाटा को आनलाइन सर्वर पर स्टोर करना ताकि कोई भी कभी भी इंटरनेट से जुड़कर उस डेटा को एक्सेस कर सके और अपने डिवाइस मे देख सके। यह डेटा कुछ भी हो सकता है जैसे वेबसाइट का डेटा या वेब एप्लिकेशन.

होस्टिंग के जरिए विश्व के किसी भी कोने मे बैठा वय्क्ति आनलाइन कंटेंट को देख सकता है। सभी ब्लागर और वेबसाइट ओनर को अपने वेबसाइट के फाइल को रखने के लिए एक अच्छे होस्टिग की जरूरत होती है।

Web Hosting क्या है?

वेब होस्टिंग डेटा/फाइल्स को सर्वर पर रखने की सुविधा देता है ताकि कोई भी कहीं से भी इंटरनेट से जुड़कर इन फाइल्स को अपने सिस्टम मे एक्सेस कर सके।

होस्टिंग के प्रकार की बात करे तो वेबसाइट ओनर की जरूरत के हिसाब से अलग अलग प्रकार के होते हैं और यह सभी विशेष फीचर्स के होते हैं।

Shared Hosting: इस प्रकार के होस्टिंग मे होस्टेड सभी वेबसाइट्स को एक ही सर्वर के रिसोर्सेस जैसे कि बैंडविच, सीपीयू और मेमोरी को शेयर करना पड़ता है यानि ये सभी होस्टेड वेबसाइट्स मे बंट जाती हैं।

यह उन यूजर के लिए अच्छा आप्शन होता है जिन्होने अपनी न्यू साइट को होस्ट करना चाहते है या उनकी साइट पर ज्यादा ट्रैफिक नही आ रहा होता है। यह कम बजट की होस्टिंग होती है और छोटे ब्लाग या वेबसाइट के लिए अच्छा होता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *