SBI Net Banking: SBI Net Banking Login, sbi online net banking, internet banking, statebankofindia netbanking, online internet banking, sbi net banking registration, corporate netbanking
आज के इस आर्टिकल में हम आपको SBI Net Banking कैसे लें इसके ऊपर पूरी जानकारी देंगे। इसके अलावा हम आपको बताएंगे कि अगर आपका खाता SBI के किसी भी ब्रांच में है तो आप किस प्रकार SBI Internet Banking का लाभ ले सकते है
घर बैठे ही SBI Online Net Banking एक्टिवेट कर सकते हैं और अपने अकाउंट को अपने फोन में किस प्रकार मेनेज कर सकते हैं।
इन्टरनेट आज कल हर एक घर में मौजूद है और लगभग हर चीज़ इंटरनेट पर मौजूद है। चाहे आपको खाना आर्डर करना हो या कपड़े।
इसी के साथ अब बैंक ने भी इंटरनेट की सेवाएं अपने उपभोक्ताओं के लिए शुरू कर दी है। इसके अंतर्गत आप अपने फोन में ही Internet Banking का लाभ लेते हुए अपने पैसे घर बैठे ही बिना बैंक में लाइन लगाए अपने मित्र और रिश्तेदार को भेज सकते हैं।
परन्तु आज भी गांव में अथवा शहरों में बहुत से लोग ऐसे हैं जो इसका इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं। किसी कारण से लोग छोटे से छोटे काम के लिए भी बैंक में घंटों तक लाइन लगाकर अपना समय बर्बाद करते हैं।
SBI Net Banking क्या है?
SBI Net Banking एक ऐसी सुविधा है जो SBI ने अपने ग्राहकों के लिए शुरू की है। इसके अंतर्गत उपभोक्ता अपने घर बैठे ही SBI Internet Banking के लिए रजिस्ट्रेशन करके इंटरनेट बैंकिंग की सेवाओं का लाभ ले सकते हैं और अपने पैसे किसी को भी चाहे मित्र हो या रिश्तेदार आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं।
Read This Also:
- Axis Bank Net Banking: Login, Registration, Corporate Net Banking
- PNB NetBanking क्या है – PNB Internet Banking Login, Registration, Retail & Corporate
SBI Net Banking Registration कैसे करें
SBI Online Net Banking की सेवा प्राप्त करने के लिए दो विकल्प है। किसी भी विकल्प के जरिए आप SBI Net Banking के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
नीचे दिए गए विकल्प मे से किसी एक विकल्प को अपनाकर रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई करें।
• SBI Offline Net Banking
• SBI Online Net Banking
SBI Offline Net Banking
आपको SBI की उस ब्रांच पर जाना होगा जहां पर आपका खाता है। वहीं से आपको SBI Net banking का फाॅम लेना होगा और उसे फिल कर के जमा करना होगा।
उसके बाद उस बैंक के बैंककर्मी आपको Internet Banking चालू करके Login id और Password दे देंगे।
फिर आप जब भी एसबीआई नेट बैंकिंग की Official Website पर जाएंगे और पहली बार SBI Netbanking Login करेंगे तो आपको अपना User ID और Password बदलना होगा और अपना Profile password सेट करना होगा।
इसके बाद आप SBI Internet Banking द्वारा प्रदान की गयी सेवाओं का लाभ ले पाएंगे।
SBI Online Net Banking
SBI Online Net Banking शुरू करने के लिए आपको निम्न स्टेप्स को फाॅलो करना होगा।
• आपको SBI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
• इसके बाद आपको “New User Registration” पर क्लिक करना होगा।
• इसके पश्चात आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, जिसे ध्यानपूर्वक भर दें।
• अब आपको ATM Card के ऑप्शन को चुनना है और अगर आपके पास ATM Card नहीं है तो आगे की प्राॅसेस को बैंक स्वयं पूरा करता है।
• अब आपको एक Temporary Password मिलेगा उसे नोट करें और लाॅगिन पासवर्ड बनाएं। (ध्यान रहे पासवर्ड में 8 वर्ड्स के साथ एक special character का इस्तेमाल करें)
Password फिर से दर्ज करें और registration process को पूरा करने के लिए “Submit” बटन पर क्लिक करें।
• Temprory Username और New password के साथ SBI Netbanking login करें।
• इसके बाद आपको अपनी पसंद का username बनाना होगा जो आपका स्थाई username होगा।
• नियम और शर्तें स्वीकार करने के बाद अपना Login Password और Profile Password set करें और कुछ questions को pick करके उसका answer भी बनाएं।
• इसके बाद आपको Date of Birth, Birthplace, और Registered mobile number दर्ज करना है।
• Bank Account की जानकारी देखने के लिए “Account Summary” link पर क्लिक करें।
तो इस प्राॅसेस से आप घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप की सहायता से sbi internet banking registration कर के SBI Internet Banking ले सकते हैं और इसकी सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
SBI Internet Banking के फायदे
जैसा कि हम सभी जानते हैं SBI बैंक भारत का सबसे बड़ा बैंक है. एसबीआई बैंक में करोड़ों लोगों ने अपना खाता खुलवाया है और यह बैंक ट्रस्टेड भी है. SBI की शाखा आज हर एक शहर और गांव मे उपस्थित है।
ऐसे में SBI internet banking के आने से बैंक में लंबी लाइन लगाने का प्रचलन लगभग समाप्त हो गया है। अब लोगो को अपना कार्य कराने के लिए भीड़ में रहकर बैंक में लाइन नहीं लगाना पड़ेगा।
वे लोग अपना कार्य घर बैठे अपने मोबाइल से ही कर सकते हैं और अपने मोबाइल में एक एप्लिकेशन को डाउनलोड कर के मोबाइल को ही बैंक बना सकते हैं।
Internet Banking का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप अपने पैसे सिक्योरली जहां भी भेजना चाहें, बस कुछ ही सेकेंड्स में भेज सकते हैं।
इसके अलावा आपको घंटो लाइन में खड़े रहकर पासबुक एंट्री कराने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। क्यूंकि सारा ट्रांजेक्शन आप अपने मोबाइल में Internet Banking के माध्यम से देख सकते हैं।
इसके अलावा आप अपना Adhar Card और PAN Card भी बैंक अकाउंट से लिंक कर सकते हैं।
Mobile से SBI Online Internet Banking लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज
SBI Internet Banking लेने के लिए आपके पास 3 चीज़ होनी चाहिए।
• SBI Bank Account की passbook
• ATM card
• और आपका Registered Mobile Number
SBI Net Banking को इस्तेमाल करते समय ध्यान रखने वाले बातें
SBI Internet Banking का इस्तेमाल अवश्य करें पर कुछ बातों का ध्यान में रखना बहुत जरूरी है। जैसे –
• अपने Net Banking के लिए अपना ATM card सदैव अपने पास रखें।
• Registration Form में वहीं मोबाइल नम्बर दर्ज करें जो आपने अपना खाता खोलने के समय फाॅम में भरा था।
• अपने खाते की जानकारी, User ID, Password, और अपना चार डिजिट का MPIN Number किसी के साथ भी शेयर ना करें।
• अपना One Time Password (OTP) किसी के साथ भी शेयर ना करें।
• किसी भी प्रकार का संदेह होने पर SBI Bank से संपर्क करें और उन्हें सूचना दें।
SBI Net Banking login कैसे करें?
SBI Internet Banking login करने के लिए आपको निम्न स्टेप को फाॅलो करना होगा. तो चलिए जानते हैं मोबाइल या लैपटाॅप से इंटरनेट बैंकिंग कैसे लाॅगिन करें।
• सबसे पहले आपको SBI की Official website पर जाना पड़ेगा (www.onlinesbi.com)
• उसके बाद आपको “Login” बटन पर क्लिक करना है. इसके बाद आपको दूसरे पेज पर भेज दिया जाएगा।
• लाॅगिन प्रकिया को जारी रखने के लिए दूसरे पेज पर “Countinue to Login” बटन पर क्लिक करें।
• उसके बाद आपको अपना Username, Password और कैप्चा डालकर लाॅगिन करना पड़ेगा।
• अब आप अपने अकाउंट डैशबोर्ड मे होंगे।
SBI Internet Banking की विशेषताएं
SBI Internet Banking में आपको पैसे ट्रांसफर करने के अतिरिक्त निम्न सेवाएं मिलती है जो कि विस्तारपूर्वक आपके सामने प्रस्तुत है।
• इसमें आप अपना RD और FD account बना सकते हैं।
• आप अपनी Personal Profile को easily customize कर सकते हैं।
• कोई भी, कैसा भी बिल हो उसे आप घर बैठे जमा कर सकते हैं।
• अपने dish tv के सभी recharges भी कर सकते हैं।
SBI Net Banking से दूसरे Account में पैसा ट्रांसफर कैसे करें?
SBI Internet Banking से पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपको निम्न स्टेप्स को फाॅलो करना होगा। तो चलिए शुरू करते हैं –
• सबसे पहले आपको ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करते हुए SBI Internet Banking में login कर लेना है।
• इसके बाद आपको Payment /Transfer Tab पर क्लिक करना होगा।
• इसके बाद आपको Bank Account सेलेक्ट करना है, यदि आपको दूसरे बैंक अकाउंट वाले ग्राहक को भेजना है तो आपको Other Bank Transfer के option पर क्लिक कर देना है।
• उसके बाद आपको proceed बटन पर क्लिक कर देना है।
• इसके बाद amount डालने का option आएगा वहां पर आपको उतना amount डालना है जितना पैसा आपको transfer करना है।
• इसके बाद आपको Beneficiary सेलेक्ट कर लेना है और उस व्यक्ति का नाम डाल दें जिसे आप पैसा ट्रांसफर कर रहे हैं। beneficiary का नाम उसका account number और उसका ifsc code ध्यानपूर्वक भर कर terms and condition स्वीकार कर लेना है।
• उसके बाद आपको submit का option मिलेगा, उस पर क्लिक कर दीजिए।
• आपके द्वारा डाले गए details को अच्छी तरह से जांच लें और “confirm” बटन पर क्लिक कर दें।
• उसके बाद आपके registered mobile number पर एक OTP आएगा उसको ध्यानपूर्वक भर दें और confirm या submit button पर click कर दीजिए।
अब आपका पैसा आपके डाले हुए दूसरे व्यक्ति के बैंक खाते में सफलतापूर्वक पहुंच जाएगा।
Conclusion
आज के इस लेख में हमने SBI Net Banking क्या है, कैसे इसके लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है और इसके अतिरिक्त SBI Net Banking Login कैसे कर सकते हैं, SBI Online Internet Banking कौन सी सुविधाए मुहैया कराता है, इसके बारे में विस्तार से जाना है।
हम उम्मीद करते हैं आपको अच्छे से पता चल गया होगा कि हम किस प्रकार SBI Internet Banking से संबंधित सभी सुविधाओं का लाभ ले सकते है. अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।
धन्यवाद!
FAQ – Related to SBI Online Net Banking
Ans. जी हां. एक बैंक अपने ग्राहकों के धन की सुरक्षा के लिए सबसे उत्कृष्ट तकनीक का प्रयोग करता है और sbi internet banking ग्राहकों के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है। Ans. 5 से 10 min में Ans. www.onlinesbi.com Ans. जी हां, आप आसानी से onlinesbi की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना User id और Password पा सकते हैं। या इसके अलावा आप बैंक में जाकर भी इसे प्राप्त कर सकते हैं।Q1. क्या SBI Internet Banking ग्राहकों के लिए सुरक्षित है?
Q2. SBI internet banking को activate करने में कितना समय लगता है?
Q3. SBI internet banking की आधिकारिक वेबसाइट कौन सी है?
Q4. क्या हम अपने Username या Password को पुनः प्राप्त कर सकते हैं?