HDFC Net Banking, hdfc netbanking login, hdfc net banking login, hdfcbank netbanking, hdfc internet banking, hdfc online banking, hdfc net banking register, HDFC Corporate Net Banking
जब से बैंकों का नवीनीकरण हुआ है, तब से बैंकों ने Net Banking की सुविधा अपने ग्राहकों के लिए उपलब्ध करवा दी है। और जब से Net Banking की सुविधा खाताधारकों के लिए उपलब्ध हुई है तब से Banking करना आज के समय में बहुत ही ज्यादा आसान हो गया है।
पहले के समय बहुत कम लोगों के पास बैंक खाते होते थे और आज के समय करोड़ों लोगों के पास बचत खाते खुले हुए हैं।
खाते विभिन्न प्रकार के होते हैं लेकिन मुख्य तौर पर Saving और Current Account बैंक खातों के दो मुख्य प्रकार हैं।
सभी बैंक इन खातों की सुविधा देते हैं और इनमें भी एचडीएफसी बैंक शीर्षता की ओर अग्रसर है। HDFC Bank Internet Banking की सुविधा उपलब्ध करवाता है, जो बहुत आश्चर्यजनक है।
इसीलिए आज इस लेख में हम आपको बताएंगे कि HDFC Bank किस प्रकार इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध करवाता है, तथा HDFC Bank Net Banking के अंतर्गत कौन-कौन सी सुविधाएं देता है।
HDFC Bank के किसी सर्विस में नेट बैंकिंग के दौरान लाॅगिन कैसे किया जा सकता है, इसकी Online Banking कैसे की जाती है,
नेट बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे किया जाता है, और HDFC Corporate Net Banking क्या होती है। इसी के संबंध में हम और भी अन्य कई बातें जानेंगे जो कि HDFC Net Banking से संबंधित है।
तो चलिए शुरू करते हैं-
HDFC Net Banking क्या है?
HDFC एक ऐसा भारतीय बैंक है जो भारतीय बैंकिंग सेक्टर में शीर्षता की ओर अग्रसर है। इस बैंक की स्थापना 1994 में हुई थी, और यह बैंक तब से लेकर आज तक अपनी सुविधाएं सबको प्रदान कर रहा है।
HDFC Bank विभिन्न प्रकार की Internet Banking सुविधाएं उपलब्ध करवाता है जिसमें Commercial तथा Investment Sector भी शामिल है।
इसमें मुख्यतः तीन प्रकार की बैंकिंग सेवाएं शामिल होती हैं, जो इस प्रकार है –
- Business Banking (Corporate Banking )
- Whole Sale Banking
- Retail Banking
आज के समय यदि HDFC Bank में सबसे Dynamic Banking System है तो वह Internet Banking system है। इंटरनेट बैकिंग सिस्टम के द्वारा आज के समय HDFC बैंक अपने कस्टमर्स को 200 से भी ज्यादा अलग-अलग प्रकार के ट्रांजेक्शन उपलब्ध करवाता है।
इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा का लाभ उठाने के लिए किसी भी ग्राहक को बैंक नहीं जाना पड़ता है। Internet Banking सुविधाएं फ्री आफ चार्ज बैंक के हर कस्टमर को दी जाती है।
Read This Also:
- Axis Bank Net Banking: Login, Registration, Corporate Net Banking
- PNB NetBanking क्या है – PNB Internet Banking Login, Registration, Retail & Corporate
- SBI Net Banking – Login, Registration, Online Internet Banking Services & Features
HDFC Bank के Internet Banking Features
HDFC Bank के द्वारा उपलब्ध करवाई जाने वाली Internet Banking सुविधा के बहुत सारे फीचर्स उपलब्ध है-
• सबसे पहले तो इसमें वाइड रेंज की ट्रांजेक्शन फैसिलिटी HDFC Bank के हर ग्राहक को उपलब्ध करवाई जाती है। जिसमें हर व्यक्ति 200 से अधिक प्रकार के Transaction कर सकता है।
और अपने बैंक अकाउंट को मैनेज करना, फंड का ट्रांसफर करना, Bill का Payment करना, लोन लेना और उनका रिपेमेंट करना, Stocks और IPO में इंवेस्टमेंट करना। यह सारे काम घर बैठे करना इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा को दर्शाता है।
• HDFC बैंक द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाली इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा बहुत ही आसान और सुविधाजनक (Convenience) है।
• HDFC Bank के द्वारा उपलब्ध करवाई जाने वाली Net Banking की सुविधा को व्यक्ति किसी भी समय काम में ले सकता है।
• Internet Banking की सुविधा 24*7 उपलब्ध रहती है अर्थात सप्ताह के सातों दिन इसका इस्तेमाल कर सकते है तथा समय का कोई limitation नही होता।
• HDFC Bank की सुविधा को प्राप्त करने के लिए व्यक्ति को किसी खास जगह पर होने की आवश्यकता नहीं है, और लाइन में लगने की या फिर बैंक में विजिट करने की भी आवश्यकता नहीं है।
• HDFC Bank के द्वारा उपलब्ध करवाई जाने वाली Internet Banking की सुविधाएं बहुत ही ज्यादा सिक्योर है। क्योंकि Internet Banking के लिए HDFC ने अपने सभी ग्राहकों के बैंक अकाउंट को अत्यधिक सिक्योरिटी से लैस किया है।
• HDFC Bank ने Security solutions का Implementations बड़े ही कमाल तरीके से किया है।
• व्यक्ति चाहे तो अपने बैंक की सिक्योरिटी के लिए Three Step Protection Procedure को इस्तेमाल कर सकता है।
• HDFC Bank के फीचर्स में इसका सिस्टम शामिल है जिसकी सहायता से व्यक्ति कहीं भी कभी भी अपने पेमेंट की सुविधा को काम में ले सकता है।
HDFC Net Banking की सुविधा का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं?
अन्य बैंकों की तरह HDFC बैंक मे भी इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करना काफी आसान है। HDFC Net Banking की सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए केवल तीन स्टेप्स को फाॅलो करना होता है –
• सबसे पहले आपको HDFC Bank की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है, जिसके लिए आप दिए गए लिंक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
• इसके बाद आपको “Login” बटन पर क्लिक करना है।
• इसके बाद आपको अपना कस्टमर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लेना है. केवल इतने स्टेप्स को फाॅलो करते ही आप Internet Banking सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए तैयार हैं।
• HDFC Bank में और अन्य किसी बैंकों में भी Internet Banking का इस्तेमाल करना इतना ही आसान है।
HDFC Net Banking Login कैसे करते हैं?
• HDFC Net Banking में लॉगिन करने के लिए बहुत ही आसान तरीका अपनाया जाता है, जिसमें आपको वह कस्टमर आईडी का इस्तेमाल करना होता है जो आपके Bank Account से कनेक्टेड होती है और इसकी जानकारी आपके पाेस बुक में भी होती है।
• अब आपको सबसे पहले HDFC Net Banking की आधिकारिक वेबसाइट www.hdfcbank.com पर जाना होगा इसके बाद आपको HDFC Net Banking के होम पेज पर “Login” बटन मिलेगा, जिस पर आप को क्लिक करना है।
• लाॅगिन के बटन पर क्लिक करते ही आपके समक्ष आपका कस्टमर आईडी और पासवर्ड पूछा जाएगा जो आपको वहां पर एंटर करना है।
• एंटर करते ही आपका लाॅगिन पूरा हो जाएगा।
• अब आप HDFC द्वारा प्रदान की जाने वाली Internet Banking की सुविधा का लाभ ले सकते हैं।
HDFC Net Banking में Registration कैसे करते हैं?
• HDFC Bank में Registration करने के लिए सबसे पहले आपका बैंक अकाउंट HDFC Bank में होना चाहिए। और उस बैंक के कस्टमर आईडी के आधार पर आपको HDFC Net Banking Registration करना होगा।
• HDFC Net Banking Registration करने के लिए आपको सबसे पहले HDFC Bank की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसके लिए आप दिए गये लिंक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
• इसके बाद आपको अपना कस्टमर आईडी और मोबाइल नंबर डालकर OTP जेनरेट कर लेना है।
• OTP को आपको सामने दिए गए बॉक्स में एंटर करना है, यदि आप एंटर नहीं भी करेंगे तो यदि वह मोबाइल सिम आपके फोन में है तो इसका ऑटोमेटिक सर्विस आपके मैसेज को रीड करके ऑटोमेटिकली OTP बॉक्स में डाल देगा।
• इसके बाद आपको अपने डेबिट कार्ड की जानकारी फोन में एंटर करनी होगी। उसके बाद आपको अपना Internet Banking Pin डालना होगा, अर्थात आपको अपनी आईपिन (IPIN) सेट करनी होगी।
• आईपिन सेट करने के बाद आप का Registration पूरा हो जाएगा।
HDFC Corporate Net Banking क्या है?
HDFC मुख्य तौर पर दो प्रकार की इंटरनेट बैकिंग की सुविधा प्रदान करता है, जिसमें Retail Internet Banking और Corporate Internet Banking शामिल है।
Corporate Internet Banking के अंतर्गत HDFC के द्वारा विभिन्न प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जाती है जो निम्न है –
• Corporate Banking में किसी भी थर्ड पार्टी सिक्योरिटी का इंटीग्रेशन करना बहुत ही आसान होता है।
• इसमें आप अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर और मल्टीपल चैनल सपोर्ट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, इसीलिए यह Corporate Internet Banking बहुत ही ज्यादा कस्टमाइजेबल है,
और User-Friendly Interface के साथ में यह बैंक के कस्टमर्स को उपलब्ध करवाया जाता है।
• काॅरपोरेट नेट बैंकिंग के द्वारा आप अपने कैश फ्लो को मैनेज कर सकते हैं,
• पेमेंट्स को इनीशिएट कर सकते हैं,
• एंप्लाॅइज की सैलरी को उनके बैंक में डालने का काम भी कर सकते हैं।
• Corporate Net Banking की सहायता से आप Forex Transaction को भी मैनेज कर सकते हैं।
• काॅरपोरेट नेट बैकिंग में आपको इंटरनेशनल बैंक अकाउंट का एक आप्शन मिलता है, तथा Internet Bank Account का बैलेंस भी आप देख सकते हैं
और बहुत सारी जरूरतों की रिपोर्टिंग भी आपको मिल सकती हैं, जिसमें आपको Account के स्टेटमेंट से लेकर बैलेंस की हिस्ट्री भी पता चलती है।
• HDFC Net Banking में आप किसी भी प्रकार की Payment कर सकते हैं।
• इसकी मदद से किसी भी Bill का Registration कर सकते हैं, अपने Bill की हिस्ट्री देख सकते हैं, और पेमेंट पर भी कर सकते हैं,
आप अपने मोबाइल को रिचार्ज कर सकते हैं, डीटीएच का रिचार्ज कर सकते हैं, रिचार्ज स्टेटस देख सकते हैं।
• और जितने भी प्रकार के पेमेंट Internet Banking की सुविधा से किए जा सकते हैं वह आप HDFC Net Banking की सुविधा से कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त HDFC Net Banking में आपको Demat Account खोलने की सुविधा मिलती है, Credit Card मिल सकता है, Debit Card मिलता है, प्रीपेड कार्ड भी मिलते हैं, लोन मिल सकता है, Mutual Fund में Investment कर सकते हैं, और इंश्योरेंस भी आपको मिलता है।
निष्कर्ष: हमने जाना
तो आज के लिए हमने जाना कि HDFC Internet Banking की सुविधा क्या है, HDFC Internet Banking क्या है इसमें आप Registration किस प्रकार से कर सकते हैं।
इसके Retail Net Banking क्या होती है इसका Corporate Net Banking क्या होती है इसमें आप किस प्रकार के पेमेंट कर सकते हैं। इसका Registration और Login आप किस प्रकार से कर सकते हैं.
आज के इस लेख मे हमने यह सारी जानकारी देने की कोशिश की है हम आशा करते हैं कि आपने HDFC Net Banking से संबंधित सारी जानकारी प्राप्त कर ली होगी धन्यवाद…