Axis Bank Net Banking: Axis Bank Net Banking login, एक्सिस बैंक नेट बैंकिंग, Axis Bank Internet Banking, Axis Bank Net Banking Registration, Axis Bank Corporate Net Banking, Axis Bank Corporate Internet Banking
Axis Bank Net Banking: आज के समय पैसों के लेनदेन के लिए लोग Digital Transaction को इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। क्योंकि यह बहुत ही आसान होता है और आज के समय Digital Transaction का इस्तेमाल करना बहुत ही सरल हो चुका है।
Digitalization का लाभ लेने के लिए आपके पास कोई Bank Account और फोन में Bank Application/Third Party Application और Internet Connectivity होनी चाहिए।
आज के समय लगभग सभी बैंक अपने ग्राहकों और खाताधारकों को Online Internet Transaction की सुविधा देते हैं और इसके अलावा Internet Banking का Option उपलब्ध करवाते हैं।
जिसकी सहायता से घर बैठे अपने Mobile के द्वारा Internet के जरिए अपने Banking से संबंधित सारे काम को बिना Bank जाएं कर सकते हैं।
इसमें से एक Bank का नाम Axis Bank है और Axis Bank भारत में 3 दिसंबर 1993 को अहमदाबाद में शुरू किया गया था। आज के समय Axis Bank Stock Market में भी listed है।
और आज के समय Life Insurance corporation of India के पास Axis Bank के सबसे ज्यादा शेयर पड़े हैं। जिसकी वजह से Life Insurance corporation के पास Axis Bank के लिए एक तरीके से मालिकाना हक है। और श्री अमिताभ चौधरी आज के समय Axis Bank के Managing Director है।
Axis Bank अपने ग्राहकों और खाता धारको को Internet Banking की बहुत अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराता है। इस के अतिरिक्त यह Corporate Internet Banking का भी आप्शन देता है।
आज के लेख में हम आपको Axis Bank के द्वारा उपलब्ध करवाई जाने वाली Internet Banking और Corporate Internet Banking के बारे में सही से जानकारी देंगे।
और आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार से Axis Bank के Account में लॉगिन कर सकते हैं और यदि आपके पास लाॅगिन अकाउंट नही है तो कैसे इसका Registration करे, यह भी बताएंगे।
तो चलिए शुरू करते हैं-
Axis Bank Net Banking क्या है
Axis Bank Net Banking, एक्सिस बैंक के द्वारा उपलब्ध करवाई जाने वाली वह सुविधा है जिसकी सहायता से आप अपने घर बैठे लगभग वह सारे काम कर सकते हैं, जिसे करने के लिए आपको बैंक जाना होता है अर्थात आप अपने बैंक से संबंधित लगभग सभी महत्वपूर्ण कामों को घर बैठे आराम से कर सकते हैं।
यदि आप अपने बैंक से संबंधित कोई भी काम जैसे कि Bank Account खुलवाना, Bank में Fix Deposit जमा करवाना, Bank से Loan लेना, या फिर कोई Fund Transfer करना,
किसी प्रकार की Cheque Payment की, डिमांड ड्राफ्ट की, चेक बुक की सुविधाएं प्राप्त करना, किसी भी प्रकार का अपडेशन या फिर एडिशन करना, इसके अलावा PAN Card Update करना,
या फिर परमानेंट एड्रेस को Update करना, यह सारे काम आप घर बैठे Internet Banking की सुविधाओं का लाभ लेते हुए कर सकते हैं।
Axis Bank Net Banking आपको Axis Bank के द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं को प्राप्त करने के लिए एक बहुत बड़ा प्लेटफाॅर्म उपलब्ध करवाता है।
जिसकी मदद से आप लगभग सारे काम बिना Bank आये कर सकते हैं, जिसके लिए आपको Bank जाने की आवश्यकता होती है।
Axis Internet Banking अपने आप में Banking की सुविधाओं को Internet connectivity के माध्यम से आपके पास उपलब्ध करवाता है।
Axis Bank, Internet Banking से संबंधित आपको विभिन्न प्रकार की सुविधाएं और फीचर्स उपलब्ध कराता है जैसे –
1. Retail Net Banking
2. Corporate Net Banking
3. Axis Mobile Banking
यह सभी सुविधाएं Axis Bank अपने ग्राहकों और खाताधारकों को उपलब्ध करवाता है
Read This Also:
- PNB NetBanking क्या है – PNB Internet Banking Login, Registration, Retail & Corporate
- SBI Net Banking – Login, Registration, Online Internet Banking Services & Features
- HDFC Net Banking: Login, Online Registration, Corporate banking
Axis Bank Net Banking Registration कैसे करे?
यदि आप भी Axis Bank के द्वारा उपलब्ध करवाई जाने वाली Internet Banking की सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास Axis Bank Internet Banking का Mobile Application होना आवश्यक है।
Mobile Application को इस्तेमाल करने के लिए आपके पास Axis Bank का खाता होना भी आवश्यक है।
Axis Bank में Registration करने के लिए आपके पास Axis Bank का Digital Account Number या फिर Physical Account Number होना आवश्यक है, आपके पास आपकी Customer आईडी होनी चाहिए जो एक खाताधारक को मिलती है
• इसके बाद आपको Axis Bank की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसके लिए आप इस लिंक https://www.axisbank.com/ का इस्तेमाल कर सकते हैं।
• इस लिंक पर जाने के बाद आपके समक्ष एक होम पेज आएगा जहां पर आपको मेन्यू बार में Bank Smart नाम की लिंक दिखेगी।
• इस पर आपको क्लिक करके सब मेन्यु ओपन कर लेनी है।
• यदि आपने इसे अपने एक System अर्थात लैपटॉप या कंप्यूटर में ओपन किया है तो आपको अपने माउस को Bank Smart पर ले जाना होगा।
• Bank Smart मेन्यु के अंतर्गत आपके सामने Online Banking, Mobile Banking, Branch Banking, Remote Banking, Next Generation Banking, और Phone Banking, जैसी सुविधाएं और आप्शन सामने आ जाएंगे।
• इसके बाद आपको Online Banking वाले सेक्शन में Internet Banking पर क्लिक करना होगा।
• Internet Banking वाले लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको एक दूसरे पेज पर भेज दिया जाएगा, जहां आपको Login ओर Register करने के लिए कहा जाएगा।
• आप का Registration Account अभी तक ओपन नहीं किया गया है इसलिए आप इस Bank में Login नहीं कर पाएंगे।
• लेकिन आपको Login करने के लिए सबसे पहले Registration करना आवश्यक है, इसीलिए मैरून कलर के बटन पर आपके समक्ष एक Registration नाम का बटन होगा, उस पर आपको क्लिक करना होगा।
• अब इसके बाद आपको दूसरे नए पेज पर भेज दिया जाएगा। जहां पर आपको अपनी Customer ID डालनी होगी या फिर आपका अपना Mobile number verify करवाना होगा।
• इसके बाद आपको आगे प्रोसीड करते हुए आपके Mobile फोन में आए हुए OTP को इस्तेमाल करते हुए आगे मांगे जाने वाली जानकारियां फिल करनी होगी।
• इसके बाद आप का Registration पूरा होने से पहले आपको अपने Account का Password सेलेक्ट करने को पूछा जाएगा, जिसे आप को बताई गई शर्तों के अनुसार सेलेक्ट करना होगा और आपको वह Password हमेशा याद रखना होगा।
इसके बाद आपके पास आपका Customer ID होगी, और Password आपको याद होगा।
• अब आपका Axis Bank Net Banking के लिए Account Registration कंप्लीट हो चुका है। अब आप इस पर Login करने के लिए तैयार है।
Axis Bank Net Banking Login – लाॅगिन कैसे करें?
Axis Bank Net Banking की सुविधा प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले अपने Registered Account पर Login करना होगा।
हमने आपको उपर बताया है कि आपको Registration कैसे करना है।
आपने Customer ID या फिर Mobile No. के जरिए Registration किया होगा।
• अब इसके बाद आपको Axis Bank की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसके लिए आप दिए हुए लिंक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस लिंक का इस्तेमाल करके आप लाॅगिन पेज पर पहुंच जाएंगे।
• इसके बाद आपको लाॅगिन पेज पर लाॅगिन करने के लिए तीन प्रकार की लॉगिन आप्शन मिलेंगें जो इस प्रकार है Login ID, Debit Card No, mPIN. इनमे से किसी भी आप्शन को चुन सकते हैं।
• Login ID से लाॅगिन करने के लिए सबसे पहले दिए हुए आप्शन पर क्लिक करे और आपके सामने Login ID और Password डालने का आप्शन आ जाएगा, जहां पर आपको अपनी Login ID और Password एंटर करके Login करना है।
• यदि आपके पास लॉगिन आईडी और पासवर्ड नहीं है तो आप अपने Debit Card से भी लॉगिन कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपना Debit Card का नंबर डालना होगा और उसके बाद Debit Card का पिन नंबर जो कि शायद 4 अंकों का होगा वह आपको यहां पर डालना होगा।
• यदि आपके पास Debit Card भी नहीं है तो आप अपनी Customer ID से या फिर Registered Mobile No. से लॉगिन कर सकते हैं।
• इसके लिए आपको Mpin वाले सेक्शन पर क्लिक करना होगा।
• इसके बाद आपको Login बटन पर क्लिक करके अपने Registered Account पर Login कर लेना है।
• Login करने के बाद आप Axis Bank के द्वारा उपलब्ध करवाई जाने वाली Internet Banking सुविधा का सारा लाभ उठा सकते हैं, और Online Internet Banking में काम आने वाली हर सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Axis Bank Internet Banking – Benefits (फायदे क्या है)?
Axis Bank Internet Banking के बहुत सारे फायदे हैं जिसका लाभ आप ले सकते हैं। यदि हम आपको Axis Bank Internet Banking के फायदे बता रहे हैं तो इसका मतलब यह है कि हम आपको Retail Banking के फायदे बता रहे हैं
अगले सेक्शन में हम आपको Corporate Internet Banking के फायदे बताएंगे।
तो चलिए शुरू करते हैं –
• Axis Bank के द्वारा उपलब्ध करवाई जाने वाली Internet Banking सुविधा में Retail Internet Banking के सबसे बड़े फायदों में से एक फायदा यह है कि आप अपने Account की डिटेल्स को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
अर्थात आप अपना Account Balance प्राप्त कर सकते हैं, अपने बैंक की डिटेल प्राप्त कर सकते हैं, बैंक खाते की डिटेल प्राप्त कर सकते हैं,
आप अपने Bank का स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते हैं, अपने Demat Account को, अपने Loan के स्टेटस को या फिर Credit Card और Debit Card के बारे में सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
• Axis Bank के द्वारा उपलब्ध करवाई जाने वाली Retail Net Banking सुविधा का एक लाभ यह है कि आप इसमें किसी भी प्रकार का फंड ट्रांसफर कर सकते हैं,
और वह भी Online Internet Banking की सुविधा का लाभ उठाते हुए अपना फंड ट्रांसफर कर सकते हैं और इसके लिए आप भारत या फिर अंतरराष्ट्रीय बैंकों में किसी भी Bank में आप Axis Bank के द्वारा अपना फंड ट्रांसफर कर सकते हैं।
• इसके अलावा आप किसी भी प्रकार की Service के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं, जैसे की- चेक बुक मंगवाना हो।
डिमांड ड्राफ्ट मंगवा सकते हैं, आप चेक के द्वारा Payment को रोक सकते हैं, अपने PAN Card के बारे में इंफॉर्मेशन अपडेट कर सकते हैं। कम्युनिकेशन और इससे संबंधित परमानेंट एड्रेस को भी आप अपडेट कर सकते हैं।
• इसके अलावा आप तो किसी भी प्रकार की Investment Service का फायदा अपने घर बैठे उठा सकते हैं। जैसे कि आप अपने बेड का पोर्टफोलियो देख सकते हैं, आप फिक्स डिपाजिट कर सकते हैं,
किसी भी IPO के लिए अप्लाई कर सकते हैं, और यदि आप चाहें तो Stock Market में इंवस्टमेंट के लिए Demat Account भी यहीं से ओपन कर सकते हैं।
• आप अपने Utility Bill को भी इस Internet Banking की सुविधा का लाभ उठाते हुए भर सकते हैं, या फिर किसी भी प्रकार की बिल सर्विस को भी आप पेमेंट कर सकते हैं।
• आप अपने Credit Card और Debit Card से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अपने Credit Card का बिल जमा करवा सकते हैं।
• आप Demat Account की डिटेल्स भी प्राप्त कर सकते हैं। अपना पोर्टफोलियो प्राप्त कर सकते हैं। उसका स्नैपशॉट ले सकते हैं। आप किसी भी आईपीओ के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
• आप अपनी पर्सनल डिटेल्स को भी अपडेट कर सकते हैं।
• अपने टैक्स से संबंधित डॉक्यूमेंट्स को भी आप Online Internet Service का फायदा उठाते हुए अपडेट कर सकते हैं, या फिर अपलोड कर सकते हैं।
• इसके अलावा आप अपना GST Registration No. भी Axis Bank Internet Banking की सुविधा का लाभ उठाते हुए कर सकते हैं।
आप Axis Bank के प्रोडक्ट जैसे कि Loan, Account, Credit Card, संबंधित चीजों के लिए अप्लाई कर सकते हैं, और आप अपनी FD Account के नॉमिनी को भी अपडेट कर सकते हैं। आप अपने Personal Loan के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं।
• आप अपनी Axis Bank के Account के द्वारा अपने ही किसी दूसरे Bank Account में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं।
• आप किसी दूसरे व्यक्ति के एक्सिस बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं या फिर आप पूरे विश्व में किसी भी Bank Account में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं।
• आप अपने Visa Card के द्वारा भी Payment कर सकते हैं। आप अपने Forex Card को रीलोड कर सकते हैं।
• आप अपने Mobile का रिचार्ज कर सकते हैं।
• अपनी यूटिलिटी बिल पेमेंट कर सकते हैं।
• Digital Locker का इस्तेमाल कर सकते हैं।
• म्यूच्यूअल फंड में भी Investment कर सकते हैं।
• यह सारी सुविधाएं आप Internet Banking Service का लाभ लेते हुए कर सकते हैं।
Axis Bank Corporate Net Banking क्या है
Axis Bank Corporate Net Banking के फायदे और इसके बारे में बताने से पहले हम आपको यह बताना चाहते हैं कि Corporate Net Banking क्या होती है।
Corporate Net Banking एक ऐसी सुविधा है जिसकी सहायता से बिजनेस करना काफी आसान हो गया है। आज के समय बिजनेस करने के लिए यह एक ऐसा Bank Account होता है जिसमें आफ लार्ज अमाउंट आफ मनी का Transaction कर सकते हैं।
यदि आप बिजनेस से संबंधित कोई भी जानकारी प्राप्त करने में समय नहीं लगाना चाहते हैं तो आप इसका फायदा उठाते हैं।
Corporate Net Banking अपने आप में मल्टीपल काम करते हैं, जोकि बिजनेस को या फिर किसी ऑपरेटिंग सिस्टम को आसान करने में मदद करता है।
कॉरपोरेट्स का निर्माण ज्यादा पैसा कमाने के लिए और समाज में सुधार करने के लिए किया जाता है। यह बात थोड़ी अजीब हो सकती है लेकिन सत्य ही है।
जहां पर पैसे का इंवॉल्वमेंट बहुत बड़ी मात्रा में होता है वहां पर किसी भी बैंक के द्वारा Corporate Internet Banking का फायदा मिलना शुरू होता है।
यदि आपका कोई खुद का बिजनेस है जिसे आप रन कर रहे हैं और आपको अपने कस्टमर्स को Payment करनी है, या फिर उनसे Payment लेनी है, या फिर आपको अपने वर्कर्स को सैलरी देनी है तो
इसके लिए आप एक Corporate Internet Banking का फायदा उठाते हैं। और इसके लिए आप अपना Corporate Bank Account बनाते हैं।
Corporate Net Banking के बारे में आप जान चुके होंगे।
अब हम आपको बताएंगे कि Axis Bank किस प्रकार से Corporate Net Banking का फायदा अपने Customer को देता है।
• Axis Bank Corporate Net Banking की सुविधाएं अपने Business Account holder को उपलब्ध करवाता है, जिससे एक बिजनेस अकाउंट होल्डर अपने Bank Account Details, Bank Account Balance तथा Bank Account Statement डाउनलोड कर सकता है, और इससे संबंधित और भी कई काम कर सकता है।
• इसके अलावा एक Business Account holder अपने बैंक अकाउंट से बहुत बड़ी मात्रा में फंड ट्रांसफर कर सकता है, और यह ट्रांजेक्शन वह किसी भी बैंक अकाउंट में कर सकता है।
• एक Corporate Banking System का मुख्य उद्देश्य टैक्स को बचाना भी होता है, आप Axis Bank के जरिए अपनी टैक्स की पेमेंट को सही समय पर कर सकते हैं।
• Axis Bank Corporate Net Banking में आप Single Payment System की सुविधा का लाभ ले सकते है। जिसकी मदद से आप अपने उन लोगों की लिस्ट बना सकते हैं जिन्हें आपको पेमेंट करना होता है।
और आप एक निश्चित समय पर अपने बैंक अकाउंट से उन सभी बैंक अकाउंट में पेमेंट इनीशिएट कर सकते हैं।
• इसके अलावा आप Dealer Debit Card का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। आप विभिन्न प्रकार की अपडेटिंग स्कीम का फायदा भी उठा सकते हैं।
• आप Net Secure System की सुविधा का लाभ ले सकते हैं जिसमें आपको और आपके Corporate Bank Account को पूरी सुरक्षा दी जाती है।
निष्कर्ष – हमने जाना
तो आज के लेख में हमने जाना कि Axis Bank Net Banking क्या है, Axis Bank Net Banking में Registration किस प्रकार से किया जा सकता है, Axis Bank Net Banking Login कैसे किया जा सकता है,
Axis Bank Internet Banking का लाभ किस प्रकार से ले, और Axis Bank Corporate Net Banking के क्या-क्या फायदे होते हैं, जो कस्टमर्स को मिलते हैं।
हम आशा करते हैं कि आपको इन सभी के बारे में सही से जानकारी मिल चुकी होगी।
धन्यवाद…