How to Change SBI ATM PIN Without going to ATM हिंदी मे जाने

How to Change SBI ATM PIN without going to ATM, How to Change ATM PIN without going to ATM, How to Change SBI ATM PIN without visiting ATM or Bank

How to Change SBI ATM PIN without going to ATM: इस आर्टिकल मे आप जानेंगे कि SBI बैंक ग्राहक कैसे बिना एटीएम या बैंक गए अपने पिन को बदल सकते है।

How To Change SBI ATM PIN Without going to ATM or Bank

SBI भारत का सबसे बड़ा बैंक है और इसलिए इसके यूजर भी काफी बड़ी संख्या मे है जिन्हें रोजाना आनलाइन ट्रांजेक्शन करने की आवश्चकता होती है।

आनलाइन ट्रांजेक्शन के अतिरिक्त भी यूजर्स  ATM के जरिए पैसे निकालते और जमा करते हैं। कभी-कभी सिक्योरिटी रिजन से ATM पिन बदलना पड़ता है या अगर यूजर इन पिन को भूल जाता है तो इसे फिर से क्रिएट करना पड़ता है।

ATM मशीन के जरिए ट्रांजेक्शन करने के लिए ATM पिन की आवश्यकता पड़ती है जो अक्सर डिजिट मे होता है। बैंक कुछ समय के बाद पिन या पासवर्ड को हमेशा बदलने के लिए बोलता है ताकि कभी कोई साइबर क्रिमिनल अनधिकृत ट्रांजेक्शन ना कर सके।

अतः जब भी आपको पिन बदलने की जरूरत होती है चाहे आप सिक्योरिटी रिजन से इसे बदलना चाहते हैं या अपना पिन भूल गए हो तो

SBI, नए ATM PIN जेनरेट करने के लिए कई आप्शन देता है जिसके जरिए यूजर्स बिना ATM गए आसानी से अपना पिन फिर से क्रिएट कर सकते है।

Change SBI ATM PIN using Net Banking – Net Banking के जरिए ATM Card PIN बदलना

Net Banking के जरिए ATM Pin बदलने के लिए SBI के आधिकारिक वेबसाइट पर जाए जहां होम पेज पर लाॅगिन बटन पर क्लिक करके लाॅगिन पेज पर आ जाएंगे

• आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए आप दिए गए लिंक का इस्तेमाल कर सकते हैं

• अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालकर लाॅगिन कर ले।

• “e-Services” मेन्यु पर जाते ही “ATM Card Services” का आप्शन आ जाएगा जिस पर आपको क्लिक करना है।

• अब “ATM Pin Generation” आप्शन पर क्लिक करें

How to Change SBI ATM PIN without going to ATM, How to Change ATM PIN without going to ATM, How to Change SBI ATM PIN without visiting ATM or Bank
How to Change SBI ATM PIN without going to ATM – Click on the ATM Pin Generation

• अब OTP और Profile Password के जरिए पिन क्रिएट करने के लिए बोलेगा। किसी एक विकल्प को सेलेक्ट करके आगे बढ़े।

Change ATM PIN using Net Banking - Select any one option of ATM Pin Generation mode
Change ATM PIN using Net Banking – Select any one option of ATM Pin Generation mode

• OTP के जरिए आगे बढ़ने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर भेजे गए ओटीपी को एन्टर करे

• इस मोबाइल से जुड़े जितने भी स्टेट बैंक के अकाउंट होंगे वे सभी आपके सामने आ जाएंगे। जिस भी अकाउंट के डेबिट कार्ड का पिन जेरनेट करना हो उसे सेलेक्ट करें और कांटिन्यु बटन पर क्लिक करें।

Select any one ATM Card

• अब नए ATM PIN को दर्ज करे तथा वेरिफाई करने के लिए एक बार और उसी पिन को एन्टर करे

Enter first two digits of desired ATM PIN

• आपके मोबाइल और इमेल पर नए बनाए गए पिन का मैसेज आ जाएगा।

• अब आप नए पिन के जरिए ट्रांजेक्शन कर सकते हैं।

Related Article:

Change SBI ATM PIN through SMS – IVR के जरिए ATM Card PIN बदलना

• SMS की मदद से भी आप अपने ATM PIN को चेंज कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास आपका अकाउंट डिटेल्स ATM कार्ड और रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर होना चाहिए।

• अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से दिए गए नंबर पर काॅल करें 18004253800 या 1800112211

• काॅल करने के बाद आपको  कुछ आप्शन दिए जाएंगे जिसे फाॅलो करते हुए ATM PIN जेनरेशन या बदलने के लिए बोला जाएगा।

• ATM PIN बदलने के लिए आपको अपने ATM Card को पास मे रखना होगा तथा मांगाी गयी जानकारी को इनपुट करना होगा जैसे ATM Card के अंतिम पांच डिजिट, अकाउंट नम्बर।

•दी गयी जानकारी दर्ज करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर OTP आएगा

• अब OTP दर्ज करने के बाद आप अपने ATM PIN को बदल सकते हैं।

FAQ – How to Change SBI ATM PIN

Q.1 मैं एटीएम गए बिना अपना एसबीआई एटीएम पिन कैसे बदल सकता हूं?

Ans. आप SBI Net Banking पोर्टल पर लॉग इन करके, बिना ATM गए अपना SBI ATM PIN आसानी से बदल सकते हैं। लॉग इन करने के बाद ‘ATM Card Services’ आप्शन पर जाएं और ‘ATM PIN Generation’ विकल्प चुनें।
इसके बाद आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा जिसका उपयोग आपकी पहचान वेरिफाई करने और पिन बदलने के लिए किया जाएगा।

Q.2 मुझे अपना SBI ATM PIN समय-समय पर क्यों बदलना चाहिए?

Ans. ऐसे कई कारण हैं जो जिसकी वजह से एटीएम पिन को बार-बार बदलना जरूरी होता है। सुरक्षा कारणों से पिन बदलना होता है जैसे किसी परिस्थिति मे आप अपने पिन को अपने दोस्तों या किसी संबंधित को शेयर करना पड़ता हैं जिससे आपका पिन सार्वजनिक हो सकता है। 
कभी-कभी आपरेटिंग सिस्टम सिक्योर या अपग्रेड ना होने पर साइबर क्रिमिनल के लिए इसमें सेंधमारी आसान हो जाता है। इसलिए किसी भी बैंक के डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के पिन को बदलना आवश्यक होता है। 

Q.3 मैं ATM में जाए बिना अपना SBI ATM PIN कैसे बदल सकता हूं?

Ans. आप केवल SBI Net Banking पोर्टल में लॉग इन करके, बिना एटीएम में जाए अपना एसबीआई एटीएम पिन आसानी से बदल सकते हैं। लॉग इन करने के बाद, ‘एटीएम कार्ड सर्विसेज’ आप्शन पर जाएं और ‘एटीएम पिन जनरेशन’ को चुनें।
आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा जिसका उपयोग आपकी पहचान सत्यापित करने और पिन बदलने के लिए किया जाएगा।

Q.4 क्या एटीएम पिन बदलना जरूरी है?

Ans. हां, बैंक खुद इसकी अनुशंसा करता है और आपके बैंक खाते की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर तीन से छह महीने में या साल में कम से कम एक बार एटीएम पिन बदलने को कहता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *