Cent Swa Darpan 2024 – HRMS Central Bank of India

Cent Swa Darpan Central Bank of India

Cent Swa Darpan, Central Bank of India HRMS

Cent Swa Darpan: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया भारत का राष्ट्रीयकृत बैंक है। इसमे हजारो कर्मचारी ग्राहको को बैंकिंग सेवाएं देते हुए कार्यरत हैं। ह्युमन रिसोर्स मैनेजमेंट सर्विस के जरिए बैंक के कर्माचारियों की मानिटरिंग और और उन्हें आधारभूत सुविधाएं देने मे आसानी होती है।

एचआरएमएस सॉफ्टवेयर के जरिए कर्मचारी की सैलरी स्लिप का क्रिएशन और डिस्ट्रीब्यूशन, उनकी लीव के साथ-साथ नए एम्प्लाॅई का रिक्रूटमेंट जैसी सेवाओं को आसानी से मैनेज किया जाता है।

आज के समय हर कंपनी या संस्था मे ऐसे साॅफ्टवेयर देखने को मिल जाएगा जहां उस संस्था के कर्मचारियों को तत्काल सहायता देकर संस्था का प्रोडक्शन को उंचाई पर ले जाया जा सकता है।

Central Bank of India HRMS Portaal को इंडिया सेंट स्व दर्पण एचआरएमएस लॉगिन पोर्टल भी कहते है। यह सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारियों के लिए निर्धारित नाम है।

HRMS Central Bank of India Cent Swa Darpan की विशेषताएं

HRMS CB portal के जरिए सेंट्रल बैंक के कर्मचारी कई ऐसे गए सेवाओं का लाभ लेते हैं जिससे उन्हे काम करने मे सहूलियत मिलती है और संस्था की प्रोडक्टिविटी भी बढ़ती है। आइए एक नजर डालते है कि कौन-कौन से विशेषताओं को यह पोर्टल समेटे हुए है।

Service Record

कर्मचारी के ज्वाइनिंग से लेकर उसके रिटायरमेंट तक की डिटेल्स को रखने का प्रावधान है। एम्प्लाई को अपना रिकाॅर्ड को संभालकर रखने मे काफी दिक्कतें आती थी और जब जरुरुत होती थी तो उसे खोजने मे काफी समय खर्च होता था. इसी समस्या को समाप्त करने के लिए इस HRMS सुविधा की शुरुआत की गयी।

सर्विस रिकाॅर्ड मे एम्प्लाॅइ के ज्वाइनिंग से ही उसके सर्विस विवरण का उल्लेख करना शुरू हो जाता है। वैसे तो इस विवरण मे काफी चीजों का उल्लेख किया जाता है. लेकिन जानने के लिए बता दे कि इसमे पोस्टिंग, ट्रांसफर, इन्क्रीमेंट, ट्रेनिंग, अवाॅर्ड, ऋण, भविष्य निधि, वेतन वृद्धि आदि का उल्लेख किया जाता है।

रेलवे विभाग ने सभी कर्मचारियों की डाटा एन्ट्री और वैलिडेशन का काम पूरा कर लिया है जिसमे मुख्यतः तीन स्तर पर काम हुआ है DC, VA और AA द्वारा. Dealing Clerk सभी रिकार्ड को फीड किया, AA ने उसे चेक किया और Accepting Authority ने उसे स्वाकार करके फाइनल कर दिया है

Leave Passbook Details

प्रत्येक कर्माचारी को कभी ना कभी किसी कारण से कार्य के दौरान अवकाश लेना पड़ता है जो कई प्रकार के हो सकते हैं। जैसे किसी खास आयोजन पर, शादी, सैर करने या किसी स्वास्थ्य कारण से।

इन्ही ली गयी छुट्टियों का उल्लेख सेंट्रल बैंक एचआरएमएस के लीव पासबुक मे किया जाता है। लीव पासबुक मे (आकस्मिक अवकाश) कैजुअल लीव, मेडिकल लीव,  का उल्लेख होता है।

Maternity Leave का उल्लेख तब किया जाता है जब महिला कर्मचारी गर्भस्थ शिशु को जन्म देने और उसके कुछ समय बाद तक दिया जाता है एसै ही Paternity Leave, रियायती लीव, अर्न्ड लीव का मेन्शन किया जाता है। इन सभी तरह की लीव जो एक कर्मचारी ने लिया था या अभी हाल मे ही लिया है, उसे आसानी से CBI HRMS के इसे सेक्शन मे देखा जा सकता है।

PF Summary

कर्मचारी कभी भी सेंट्रल बैंक एचआरएमएस पोर्टल पर पहुंचकर अपनी व्यक्तिगत पीएफ जानकारी की जांच कर सकते हैं। एक क्लिक पर आपको भुगतान किए गए प्रीमियम और जमा की गई कुल राशि के साथ पीएफ के बारे में जानकारी मिल जाएगी।

पोर्टल के इस सेक्शन मे कर्मचारी एक क्लिक करते ही प्रीमियम के रूप मे किए गए भुगतान तथा जमा की गई कुल अमाउंट का जानकारी का ब्योरा पा सकता है। इस तरह वह वयक्तिगत पीएफ जानकारी को प्राप्त कर सकता है।

Holiday Booking

यह हाॅलिडे बुकिंग सेक्शन सेट्रल बैंक आफ इंडिया के कर्मचारियों को छुट्टियों कै दौरान कमरे को बुक करने तथा अन्य सेवाओं को बुक करने के लिए एक महत्वपूर्ण लिंक के रूप मे कार्य करता है।

Job Information Summary

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया मे कार्यरत एम्प्लाई के जाॅब पद और ग्रेड के साथ कुछ अन्य इंफाॅरमेशन की डिटेल्स को मेन्शन कर अपडेट कर सकते हैं जिसे आसानी से केवल एक सिंगल क्लिक के जान सकते है।

Leave Request and Approval

यदि किसी कर्मचारी को लीव लेन है तो वह डायरेक्ट पोर्टल पर आनलाइन छट्टी के लिए एप्लिकेशन दे सकता है। और खास बात यह है कि उसी दिन मैनेजर की तरफ से लीव को स्वीकृत या अस्वीकृत कर दिया जाता है। यानि उसे इंतजार नही करना पड़ता तुरंत ऐक्शन ले ली जाती है।

पोर्टल पर ही लीव अपडेट हो जाने से कर्मचारी के पेस्लिप बनाने मे भी आसानी होती है।

Tax Estimation Details

कर्मचारी के मिलने वाली कुल सैलरी पर टैक्सेशन का उल्लेख तथा यदि कोई छूट हो तो उसे भी यहां उल्लेख करते हुए अपलोड कर दिया जाता है।

Payslip History Details

पेस्लिप एक कर्मचारी के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है क्योंकि इसमे उसे हर महीने मिलने वाली सैलरी का ब्योरा होता है। महीने के अंत मे कर्मचारी द्वारा ली गयी सभी छुट्टियो या अन्य कटौतियों का हटाकर मिलने वाली सैलरी को HRMS Payslip History मे अपडेट कर दिया जाता है।

HRMS Central Bank of India Login

Central Bank of India HRMS की सेवाओं का लाभ लेने के लिए पोर्टल पर लाॅगिन होना आवश्यक है। नीचे इस पोर्टल पर लाॅगिन कैसे हो इसे स्टेप बाई स्टेप बताया जा रहा है जिसे आप फाॅलो करें

  • ब्राउजर के सर्ज बार मे  https://hrms.centralbankofindia.co.in/ टाइप करके एन्टर या सर्च करे। सर्च करते ही आप सेट्रल बैंक एचआरएमएस के आधिकारिक लाॅगिन पेज पर पहुच जाएंगे
  • लाॅगिन पेज पर दिए बाॅक्स मे अपना युजर आईडी और पासवर्ड डालकर कर साइन इन करें
  • आपके दिए गए लाॅगिन डिटेल्स को वेरिफाई करने के बाद सिस्टम आपको आपके HRMS एम्प्लाई पेज या डैशबोर्ड मे जाने की अनुमति दे दैगा।
  • अब आप कर्मचारी सेवाओं जैसे पेस्लिप देखना, लीव के लिए अप्लाई करने आदि सर्विसेस का लाभ ले सकते हैं।

Cent Swa Darpan Mobile App

CBI HRMS का इस्तेमाल और आसान बनाने तथा कर्मचारिओं के लिए एक्सेस को बढ़ाने के लिए Cent Swa Darpan Mobie App लांच किया गया है। ऐप पर भी वही सारी सुविधाएं मिलती है जो कि पोर्टल पर मिल रही थी।

सेंट स्व दर्पण मोबाइल ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए स्टेप्स

  • प्ले स्टोर सर्च बाॅक्स मे Cent Swa Darpan HRMS टाइप करके सर्च करें और इसे डाउनलोड करें।
  • इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद इंस्टाल करे और लांच करे।
  • यदि आप के नए कर्मचारी है तो “Register Here” पर क्लिक करें।
  • मोबाइल नंबर और पैन नंबर के साथ अपना पीएफ नंबर दर्ज करें।अब रजिस्टर बटन पर क्लिक करें और क्लिक करते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइन नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे वेरिफाई करें।
  • इसके बाद अगले स्क्रीन पर MPIN बनाएं।

एमपिन जेनरेट होने के बाद आप यूजर आईडी और पासवर्ड की जगह एमपीन से ही अपने  HRMS डैशबोर्ड मे लाॅगिन हो जाएंगे। पोर्टल की सारी फैसिलिटी अब आपके मोबाइल से एक्सेस किया जा सकेगा।

Cent Swa Darpan Mobile App MPIN को कैसे रीसेट करें

यदि कोई कर्मचारी स्व दर्पण ऐप को एक्सेस करना चाहता है लेकिन अपना MPIN भूल गया हो या याद नही आ रहा तो घबराने की कोई जरूरत नही है, वह उसे फिर से बना सकते हैं यानि रिसेट कर सकते हैं।

एम पिन को रिसेट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फाॅलो करें –

  • मोबाइल एप्लिकेशन को लॉन्च करें होम पेज पर “Reset M-PIN” आप्शन दिखेगा जिस पर आप को क्लिक करना है।
  • नए एमपिन नंबर के साथ पिछला एमपिन नंबर और पीएफ नंबर एंटर करें
  • पिननंबर को वेरिफाई करे और पिन रीसेट करने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • अब पोर्टल पर ऐप के जरिए लाॅगिन करने के लिए आपका नया एमपिन क्रिएट हो चुका है।

Read This Also:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *