What is Computer in Hindi
कम्प्यूटर एक इलेक्ट्रानिक डिवाइस है जो Input Data ग्रहण करता है फिर अपने प्रोग्राम के जरिये Process करके आउटपुट देता है। कम्प्यूटर शब्द लैटिन के शब्द Compute से बना है जिसका अर्थ होता है गणना करना।
Input Data → Processing → Output Data
Computer Definition
“कम्प्यूटर एक ऐसी इलेक्ट्राॅनिक मशीन है जो दिए गए इनपुट अथवा निर्देशों को अपने प्रोग्राम के जरिए तीव्र गति और परिशुद्धता (एक्युरेसी) के साथ प्रोसेस करके वांछित आउटपुट (रिजल्ट) देता है।“
कम्प्यूटर के कई पार्ट्स होते हैं जो इससे जुड़े होते हैं जैसे हार्डवेयर तथा साॅफ्टवेयर. हार्डवेयर कम्पूटर के भौतिक भाग होते हैं जो इसकी भौतिक संरचना प्रदान करते हैं जैसे कीबोर्ड, माॅनीटर, सीपीयू। इंटीग्रेटेड हार्डवेयर, साॅफ्टवेयर मिलकर कम्प्यूटर को बनाते हैं
वस्तुतः कम्प्यूटर के अंदर सेट आफ इंस्ट्रक्शन्स को as a program रखा जाता है तथा जब हम उसे कमांड देते हैं तो वो पहले से मौजूद इसी प्रोग्राम के जरिए ही उसे प्रोसेस करता है।
अतः हम कह सकते हैं कि कम्प्यूटर स्वयं कुछ नही कर सकता, हम ही उसके अंदर प्रोग्रामिंग करते हैं और उसे वांछित आउटपुट देने के लिए ऐसा बनाते हैं।
Read this Also:
- Types of Computer | कम्प्यूटर के विभिन्न प्रकार?
- History of Computer in Hindi | कम्प्यूटर का इतिहास और विकास
- Generation of Computer in HIndi | कम्प्यूटर की पीढ़ियां जानें
Advantage of Computer
Multitasking
कम्प्यूटर के लाभ के अंतर्गत सबसे पहले हम बात करेंगे इसके मल्टीटास्किंग होने के बारे में। मल्टीटास्किंग का मतलब है कम्प्यूटर एक समय मे एक साथ कई टास्क को कर सकता है। जैसे अगर आप माइक्रोसाॅफ्ट वर्ड पर काम कर रहे हैं और उसी समय डाटा ट्रांसफर करना हो या कोई कैल्कुलेशन तो आसानी से दोनो को एक साथ कर सकते हैं।
Speed
कम्प्यूटर के काम करने की स्पीड बहुत तेज होती है जो हमे इसकी कल्पना करने को मजबूर कर देता है। अगर बात करें इसकी स्पीड की तो मिलियन्स आफ इंस्ट्रक्शन्स को यह कुछ ही सेकेंड मे प्रोसेस कर देता है। चाहे गणना करना हो या कैल्कुलेशन बस चुटकियों मे इसे पूरा कर देता है।
कम्प्यूटर की गति को एमआईपीएस (MIPS) मे मापते हैं Million Instructions Per Second. इसी से हमे पता चलता है कि कौन सा कम्प्यूटर कितना तेज कार्य कर सकता है।
Accuracy
स्पी़ड के बाद नम्बर आता है इसके एक्यूरेसी की. कम्प्यूटर तेज होने के साथ-साथ 100% सही आउटपुट देता है। कम्पूटर से गलती की संभावना नही होती यह यूजर पर निर्भर करता है वो कैसा इनपुट देता है। यदि हम इसे सही इन्पुट या इंस्ट्रक्शन देंगें तो यह सही आउटपुट देगा।
Reliability
कंप्यूटर का आउटपुट या रिजल्ट एररलेस (एकदम सही) होता है बशर्ते उसे सही इनपुट दिया गया हो। अतः कहा जाता है कंप्यूटर कभी गलती नही करता उसे जैसा इन्पुट देंगे वही रिजल्ट हमे दिखाएगा.
यदि सही इनपुट देंगे तो सही और गलत इनपुट देंगे तो गलत रिजल्ट ही दिखाएगा. यह सिद्धांत GIGO (Garbage in Garbage Out) नाम से जाना जाता है।
कंप्यूटर मे पहले से ही इस तरह से प्रोग्राम किया गया होता है किस तरह की इनपुट दिया जाएगा तो उसे युजर को क्या दिखाना है. अतं हम इसकी विश्वसनीयता को लेकर कोई टिप्पणी नही कर सकते।
Consistency
कम्प्यूटर निरंतर काम करते हुए भी नही थकता तथा लगातार आपरेशंस को परफाॅर्म करता है. इससे काम मे निरंतरता बनी रहती हैँ हम ह्युमन कुछ लिमिटेड समय तक ही काम कर सकते हैं लेकिन यह बात कम्प्यूटर पर लागू नही होता।
Productivity
कम्प्यूटर के निरंतर काम करने तथा कम समय मे इसे पूरा करने से इसकी प्रोडक्टिविटी ज्यादा होती है। इंडस्ट्रीज और फैक्ट्रीज मे इसका इस्तेमाल प्रो़क्टिविटी को बढ़ाने के लिए किया जाता है।
Storage Capacity
कम्प्यूटर मे लार्ज अमाउंट आफ डेटा को स्टोर कर सकते हैं. इसकी मेमोरी काफी ज्यादा होती है जिसमे टेक्स्ट, आडियो, वीडियो तथा ग्राफिक्स को स्टोर कर सकते हैं
File Retrival
कभी-कभी गलती से कोई डाटा डिलिट हो जाए तो डिलिट होने के बाद भी हम इसे पुनः प्राप्त कर सकते हैं।
Education
एजुकेशन के क्षेत्र मे भी कम्प्यूटर का काफी योगदान है. कई संस्थानोंं मे कम्प्यूटर की सहायता से पढ़ाई की जाती है. विभिन्न विषयों के बारे मे लेक्चर दिया जाता है जिसे छात्र को पढ़ने मे आसानी होती है।
इंटरनेट जो सूचना का भंडार है उसे एक्सेस करने के लिए भी हमे कम्प्यूटर की ही आवश्यकता होती है।
Entertainment
शिक्षा के साथ-साथ कम्प्यूर हमे एंटरटेन भी करता है. इसके स्टोरेज मे हम बाॅलीवुड, हाॅलीवुड तथा विभिन्न भाषाओं की मूवी को डाउनलोड करके रख सकते हैं और इसे ओपन करके अपना मनोरंजन कर सकते हैं।
मूवी के अलावा हम इंटरनेट ब्राउजिंग और गेम भी खेल सकते हैं।
Disadvantage of Computer
Human Dependency
कंप्यूटर का सबसे बड़ा डिसए़डवांटेज यह है कि इसे आपरेट करने के लिए किसी व्यक्ति की आवश्यकता होती है. यह स्वयं कोई टास्क नही कर सकता. यह केवल दिए गए नर्देशों का पालन करता है।
No Intelligence
इसमे सोचने तथा डिसिजन लेने की क्षमता नही होती. यह केवल दिए गए निर्देशों का पालन करता है।
Loss of Job Opportunity
कंप्यूटर के आ जाने से लोगो की जाॅब पहले के मुकाबले कम हो गई हैँ. पहले के समय मैन फोर्स की ज्यादा जरूरत होती थी जिसकी जगह कंप्यूटरों ने ले लिया। कंपनिया अपने प्रोडक्ट्स को बनाने, पैकिंग के लिए मनुष्यो की जगह कम्प्यूटर का इस्तेमाल करती है.
जहां किसी काम को करने के लिए ज्यादा लोगों की जरूरत होती थी उस काम को एक अकेला कंप्यूटर चंद सेकेंड्स मे पूरा कर देता है।
Effect on Environment
कम्प्यूटर और इसके कंपोनेंट जो कि इलेक्ट्राॅनिक डिवाइस के अंतर्गत आते हैं. एक बार खराब होने के बाद वेस्ट के रूप मे फेक दिया जाता है. यह इलेक्ट्रानिक वेस्ट पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव डालते हैं ।
Cyber Crime
आज के समय इंटरनेट पर लोगों की गतिविधियां बढ़ गई हैं। इसलिए साइबर अपराधी भी इस पर एक्टिव रहते हैं तथा वायरस, मालवेयर के जरिए किसी व्यक्ति की व्यक्तिगत जानकारी, बैंक डिटेल्स, पासवर्ड को चुरा सकते हैं।
हैकर्स हमारे कम्प्यूटर को हैक करके आसानी से निजी डाटा चुरा सकते हैं और उसमें सेंध लगा सकते हैं।
Virus Attack
वायरस के जरिए अटैकर्स हमारे कम्प्यूटर्स पर अटैक करके उसकी कार्यप्रणाली को नुकसान पहुचा सकते हैं।