PNB NetBanking, PNB NetBanking login, Punjab National Bank net banking, PNB Corporate net banking, PNB net banking new user, PNB online net banking, netpnb.com, pnbibanking in, www pnbindia in
Hello Friends,
आज के समय Net Banking के द्वारा लोग Bank में होने वाले लगभग सभी काम को घर बैठे अपने मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर के द्वारा कर सकते हैं।
विभिन्न Bank, Internet Banking की सुविधा उपलब्ध करवाते हैं। लगभग सभी Bank इसकी सुविधा देते दिखेंगे, जिनकी सहायता से Bank के कर्मचारी तथा Bank के User आसानी से उस Bank की शाखा के जरिए लगभग सभी आनलाइन बैंकिंग काम कर सकते हैं।
आज के समय Online Transaction Banking System, Corporate Net Banking, Online Internet Banking और सभी का काम अत्यधिक बढ़ चुका है।
Internet Banking का काम Retail Net Banking और मोबाइल Application की मदद से पूरे किए जाते हैं।
Punjab National Bank इस समय बहुत ही ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकि Punjab National Bank के Share price आज के समय काफी ज्यादा नीचे गिरे हुए हैं।
लेकिन फिर भी यह Bank सरकार तथा अन्य प्राइवेट ऑर्गेनाइजेशंस की मदद से अपने आप को फिर से खड़ा करने में लगा हुआ है। इस Bank के fiscal deficit में बहुत बड़ी त्रुटि पाई गई थी
और इस Bank के लोन लेने वाले अधिकतर खाता धारकों ने इस Bank में लोन वापस चुकाने से मना कर दिया था, जिसकी वजह से यह Bank बहुत घाटे में चला गया था।
लेकिन यह Bank फिर से उठने की कोशिश कर रहा है, और इसीलिए लोग इस समय PNB जैसे बैंकों की शेयर को अधिक से अधिक खरीद रहे हैं।
PNB Bank अर्थात Punjab National Bank आज के समय बहुत बड़ी चर्चा का विषय बना हुआ है। इसलिए आज हम आपको यह बताएंगे कि Punjab National Bank किस प्रकार की Internet Banking की सुविधा प्रदान करता है
PNB Net Banking की सहायता से आप किस प्रकार Corporate Net Banking का इस्तेमाल कर सकते हैं, एक नए User के तौर पर आप Punjab National Bank का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं, Online Internet Banking का इस्तेमाल PNB के लिए किस प्रकार से कर सकते हैं, PNB Retail Net Banking का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं,
और कैसे आप एक नए खाताधारक के रूप में PNB Bank के लिए Registration करवा सकते हैं, और इसकी मोबाइल Application को इस्तेमाल कर सकते हैं, और Internet Banking को इस्तेमाल करने के लिए PNB Net Banking में लॉगिन कैसे कर सकते हैं।
आज के लेख में हम आपको इन सभी बातोंं की जानकारी प्रदान करेंगे।
तो चलिए शुरू करते हैं-
PNB Netbanking – PNB Internet Banking क्या है?
PNB Internet Banking, Punjab National Bank के द्वारा उपलब्ध करवाई गई Online Internet Banking सुविधा है, जिसकी सहायता से आप Bank में होने वाले सारे Online कामों को घर बैठे कर सकते हैं।
और Bank में किए जाने वाले सारे कार्य को आप अपने मोबाइल फोन या System डिवाइस के द्वारा घर बैठे ही initiate कर सकते हैं।
PNB Internet Banking के द्वारा आप विभिन्न प्रकार के कार्य कर सकते हैं, जैसे कि-
• आप Online मनी Transaction कर सकते हैं।
• आप घर बैठे Debit Card मंगवा सकते हैं।
• घर बैठे लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
• आप Debit Card के लिएअप्लाई कर सकते हैं।
• Punjab National Bank द्वारा उपलब्ध financial तथा non-financial Banking Service का फायदा उठा सकते हैं।
• आप किसी भी समय अपने Bank का बैलेंस चेक कर सकते हैं।
• आप अपने बिल के Payment या फिर Online Fund Transfer को Internet Banking के द्वारा इनीशिएट कर सकते हैं।
• आप अपने Mortgages को चेक कर सकते हैं, उनको सेविंग Account से लिंक कर सकते हैं।
• आप किसी भी प्रकार का लोन संबंधी जानकारी हासिल कर सकते हैं।
• आप safe और secure में मोड में Banking कर सकते हैं।
• Internet Banking का फायदा उठाते हुए आप एक Protacted unique ID और पासवर्ड बना सकते हैं, जिसकी सहायता से आप अपने PNB Bank मोबाइल Application में login भी कर सकते हैं।
• आप घर बैठे ही Cheque बुक के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
• आप जनरल इंश्योरेंस ले सकते हैं।
• अपने मोबाइल फोन के द्वारा ही ऑटोमेटिक बैलेंस का काटना शुरू व् बंद करवा सकते हैं।
• आप अपने मोबाइल फोन के द्वारा घर बैठे स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट कर सकते।
• Internet Banking के द्वारा आप घर बैठे अपने Bank Account के द्वारा किए गए किसी भी इन्वेस्टमेंट को चेक कर सकते हैं।
यह सारे काम आप Internet Banking की सुविधाओं का लाभ उठाते हुए कर सकते हैं और इसके लिए आपको किसी भी Bank के दरवाजे पर जाने की आवश्यकता नहीं है इसके लिए Bank खुद आपके दरवाजे पर आएगा।
Read This Also:
- HDFC Net Banking: Login, Online Registration, Corporate banking
- SBI Net Banking – Login, Registration, Online Internet Banking Services & Features
- Axis Bank Net Banking: Login, Registration, Corporate Net Banking
- PPT Full Form in Hindi: PPT का फुल फाॅर्म तथा संबंधित जानकारी
Internet Banking Facility – PNB Bank आपको दो प्रकार की Internet Banking सुविधाएं उपलब्ध करवाता है-
1. Retail Net Banking
2. Corporate Net Banking
1) PNB Retail Net Banking
PNB Retail Net Banking के अंतर्गत PNB Bank आपको तीन प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाता है-
a) पहली तो Financial serives
b) दूसरी non-financial services और
c) तीसरी है Value-added services
a) PNB Retail Net Banking में Financial Service के अंतर्गत सुविधाएं-
• आप किसी भी Fund को एक Bank की शाखा से दूसरे Bank की शाखा में Transfer कर सकते हैं।
• आप अपने Bank में सेल्फ Transfer कर सकते हैं और आप थर्ड पार्टी Transaction कर सकते हैं।
• इसी के साथ आप interBank फाइनेंशियल Transaction कर सकते हैं।
• आप किसी भी समय IMPS या फिर MMID की सुविधा के साथ Online Transaction इनीशिएट कर सकते हैं।
• आप Online सुविधाओं के अंतर्गत अपनी FD भी खुलवा सकते हैं, और बंद करवा सकते हैं।
• आप अपने पब्लिक प्रोविडेंट Fund के Account की ओपनिंग कर सकते हैं, इसके लिए आपको किसी भी Bank के दरवाजे पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
• आप चाहते हैं तो आप अपने एफडी के मैच्योरिटी या फिर प्रीमेच्योरिटी पर ही अपने एफडी को बंद करवा सकते हैं।
• अपने फिक्स डिपाजिट को मॉडिफाई भी करवा सकते हैं।
• केडिट Card से संबंधित सुविधाएं भी Online Net Banking के द्वारा प्राप्त कर सकते हैं।
• आप अपने टैक्स Payment का सारा काम Online Transaction के द्वारा कर सकते हैं, और Internet Banking का फायदा उठा सकते हैं।
• अपने यूटिलिटी बिल की Payment भी आप Online Internet Banking से कर सकते हैं।
• आप अपने डिमैट Account की ओपनिंग भी Online Internet Banking के सहायता से कर सकते हैं।
• यह सारे काम आप PNB Bank की Retail Internet Banking Service में Financial Service के अंतर्गत प्राप्त कर सकते हैं।
b) PNB Retail Net Banking में Non-Financial Service के अंतर्गत सुविधाएं-
• नॉन-फाइनेंशियल Service के फायदों के अंतर्गत आप अपना Bank Account ओपन करवा सकते हैं।
• आप अपने Bank Account की डिटेल देख सकते हैं।
• आप अपने नॉमिनेशन की डिटेल देख सकते हैं, और आप किसी भी समय अपने Transaction की हिस्ट्री भी चेक कर सकते हैं।
• इसी के साथ आप अपने चेक से रिलेटेड Service के सुविधाओं की प्राप्ति कर सकते हैं।
• आप किसी भी समय अपने चेक के द्वारा Payment की Service को स्टॉप कर सकते हैं।
• आप अपने चेक स्टेटस की जानकारी कर सकते हैं।
• और आप अपने चेक बुक के लिए रिक्वेस्ट भी कर सकते हैं।
• PNB सुरक्षा चेक ऑथेंटिकेशन की सुविधा को भी आप Online Internet Banking की सुविधा से प्राप्त कर सकते हैं।
• इसी के साथ आप अपने चेक से भुगतान होने वाली सर्विसेस को तुरंत बर्खास्त भी कर सकते हैं।
• आप अपने लिए लिमिट चेंज की क्रेडिट Card का रिक्वेस्ट भी कर सकते हैं।
• आप अपने मोबाइल के द्वारा अपने Bank का स्टेटमेंट ईमेल के द्वारा मंगवा सकते हैं।
• आप अपनी फिक्स डिपाजिट को बनवा सकते हैं, मिटा सकते हैं, और रिमूव भी कर सकते हैं। तथा आप तो विभिन्न प्रकार के Bank प्रोडक्ट को घर बैठे मंगा सकते हैं।
• इसी के साथ आप Debit Card और Credit Card संबंधित सारी सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं।
c) PNB Retail Net Banking में Value Added Service के अंतर्गत सुविधाएं-
• आप Bank में Online Registration कर सकते हैं।
• अपना पासवर्ड बना सकते हैं, रिसेट कर सकते हैं।
• Dabit Card होल्डर के लिए यह सारी सुविधाएं दी गई है।
• अपने मोबाइल Internet Banking का फायदा उठाते हुए आप अपने Bank Account के लिए Registration कर सकते हैं।
• आप अपने TDS की डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।
• एक User अपने Transaction को Schedule कर सकता है।
• और फ्यूचर डेट में भी आप अपनी Transaction को Schedule कर सकते हैं।
• इसी के साथ में आप अपना आधार Registration कर सकते हैं।
• पैन Card Registration कर सकते हैं।
• जीएसटी Registration कर सकते हैं।
• इससे के साथ आप value-added सुविधाओं में अपने Bank में ऐड किए के मोबाइल नंबर को देख सकते हैं।
• आप अपनी Bank की User आईडी को अपनी सुविधा के अनुसार चेंज कर सकते हैं।
• आप अपनी इनकम टैक्स की इलेक्ट्रिकल फिलिंग कर सकते हैं, और आप 26as फॉर्म को भी जनरेट कर सकते हैं।
• Online Internet Banking की सुविधा में PNB Bank आपको आपके पिछले 10 मैसेजेस बता सकते हैं, जो आप को भेजे गए होंगे।
• आप अपने फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए इंटरेस्ट रेट जान सकते हैं।
• आप वैल्यू एडेड Service में PNB Bank के Online Internet Banking के द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ ले सकते हैं, इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना का लाभ ले सकते हैं।
• इसी के साथ कई अन्य ऐसी सुविधाएं भी है जो आप वैल्यू एडेड Service में प्राप्त कर सकते हैं, और यह सारी सुविधाएं आपको Punjab National Bank के Online Internet Banking के द्वारा मिलती है।
2) PNB Corporate Net Banking
PNB Corporate Internet Banking में आप किसी भी समय अपने Corporate Internet Banking का फायदा उठा सकते हैं।
इसके लिए सबसे पहले कुछ एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया होता है जिसे आप को पार करना होता है- इसमें आपको किसी भी प्रकार का केवाईसी करवाना होता है अर्थात आप को पूर्ण Registration करवाना होता है, जोकि PNB Corporate Net Banking की सुविधाएं प्राप्त करने के लिए अनिवार्य है।
इसके बाद भी PNB Corporate Internet Banking के द्वारा कई ऐसी फीचर्स और फैसिलिटी है जो आपको उपलब्ध करवाए जाएंगे जैसे कि-
• आप अपने Corporate Internet Banking के लिए लिस्ट Registration कर सकते हैं, और इसका एक्टिवेशन करवा सकते हैं।
• अपने Account के डिटेल्स के बारे में, नॉमिनी की डिटेल के बारे में, चेक इंक्वायरी के बारे में और अपने Account का स्टेटमेंट से संबंधित सारी जानकारी हासिल कर सकते हैं।
• आप बेनिफिशियरी मैनेजमेंट और लिमिटेड सेटिंग प्रोसेस को सिंपलीफाइड तौर पर काम में ले सकते हैं।
• आप अपने खुद के Account से या फिर ज्वाइंट Account से Fund का Transfer कर सकते हैं।
• आप interBank Fund Transfer भी कर सकते हैं।
• आप फ्यूचर Transaction के लिए शेड्यूलिंग कर सकते हैं।
• अपने यूटिलिटी बिल को या फिर इलेक्ट्रिसिटी, मोबाइल और टेलीफोन के बिल का Payment भी आप Online Corporate Internet Banking के द्वारा कर सकते हैं।
• इसके अलावा आप रेलवे की टिकट की बुकिंग तथा Online होटल की बुकिंग भी कर सकते हैं।
• अपने गवर्नमेंट टैक्सेस को फिल कर सकते हैं।
• आप किसी भी प्रकार की फीस की पेमेंट Corporate Internet Banking की सहायता से कर सकते हैं।
• आप सब्सक्रिप्शन डोनेशन चैरिटी इन सभी में Payment कर सकते हैं।
• आप इंश्योरेंस प्रीमियम mutual fund से संबंधित सारी Payment कर सकते हैं।
• आप सिनेमा टिकट डीटीएच और अन्य 2 मिनट में भी इसकी Payment की सहायता से Corporate Internet Banking का फायदा उठा सकते हैं।
• Online शेयर ट्रेडिंग कर सकते हैं।
• PNB Retail Banking Service की तुलना में PNB Corporate Internet Banking में आपको अत्यधिक एडवांस Banking सिक्योरिटी ऑप्शंस मिलते हैं।
PNB Internet Banking Registration – PNB Net Banking New User?
• PNB Internet Banking के लिए Online Registration करने हेतु आपको सबसे पहले PNB Internet Banking की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसके लिए आप दिए गए लिंक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
• इसके बाद आपको Retail Internet Banking ऑप्शन पर क्लिक करना है और New User के ऑप्शन पर आपको क्लिक करना होगा।
• क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जहां आपको अपना Account Number, Date of Birth या PAN Card number दर्ज करना है।
• अब आपको दो आप्शन मिलेंगे Internet Banking और Mobile Banking. जिसके लिए अप्लाई करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें।
• यदि आप दोनो के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो तीसरा आप्शन Registration for Both Internet Banking & Mobile Banking को चुन सकते हैं। अब वेरिफाई बटन पर क्लिक करें।
• इसके बाद आपके Bank Account से अटैच मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा, जिसे आपको अपने सामने की स्क्रीन में एंट्री करना है।
• इसके बाद आपसे आपके Debit Card Number और ATM PIN पूछी जाएगी जो की पूरी तरह से सिक्योर होगी और किसी भी प्रकार से किसी को भी शेयर नहीं करी जाएगी।
• इसके बाद आपको अपने लॉगिन और Transaction के लिए पासवर्ड बनाना होगा। यहां आपको सलाह दी जाती है कि सिक्योर पासवर्ड बनाए ताकि आसानी से गेस ना किया जा सके।
• अब आप जो Registration करना चाहते हैं उसकी सक्सेस मैसेज आपके मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा, जहां आप को आप की User ID भी मिल जाएगी।
• User ID मिलते ही आप PNB NetBanking का इस्तेमाल करना शुरू कर सकते हैं।
PNB Netbanking Login – लॉग इन कैसे करे?
• यदि Punjab National Bank में आपका Bank Account है और आप Internet Banking की सुविधा का लाभ लेना चाहते हैं तो लाॅगिन कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले Punjab National Bank की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
लाॅगिन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फाॅलो करें –
• इसके बाद आपको Retail Internet Banking पर क्लिक करना होगा।
• जिसके क्लिक करते हैं आपके समक्ष एक लॉगिन कीपैड खुल जाएगा और वहां पर आपसे आपकी User Id पूछी जाएगी जो आपको डालनी है।
• जब आपने अपना Registration किया होगा उस समय आपको आपकी User Id मिली होगी, आपको वही User Id यहां पर डालनी है।
• User Id डालने के बाद कंटिन्यू के बटन पर क्लिक करें।
• अब एक नया पेज ओपन होगा जहां अपना पासवर्ड तथा कैप्चा डालने के बाद लाॅगिन बटन पर क्लिक करें।
• क्लिक करते ही आपके समक्ष आपका Bank Account ओपन हो जाएगा अर्थात आपका डैशबोर्ड खुल जाएगा।
• अब आप Internet Banking की सारी सुविधाओं की फायदा उठा सकते हैं, जो हमने आपको बताया है
PNB Corporate Net Banking Login – लॉग इन कैसे कर सकते हैं?
• यदि Punjab National Bank में आपका खाता है और आप Corporate Internet Banking का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले Punjab National Bank की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा तथा दिए गए स्टेप्स को फाॅलो करें
• होम पेज पर आपके समक्ष Corporate Internet Banking का ऑप्शन आ रहा होगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
• अब एक नया पेज खुलेगा जहां आपको अपनी Corporate ID और User ID दोनों डालनी है तथा नीचे दिए गए कंटिन्यू के बटन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको अपना पासवर्ड भी डालना होगा।
• अब आपका Corporate Bank Account ओपन हो जाएगा। अब आप Corporate Internet Banking के सभी फीचर्स का लाभ ले सकते हैं।
PNB Net Banking App – Mobile Application कौन सा इस्तेमाल किया जाता है?
PNB Net Banking Application का इस्तेमाल करने के लिए आप PNB के द्वारा जारी किए गए Online Application का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो आपको play store पर या फिर web store पर मिल सकता है।
आप नीचे दी गई लिंक का इस्तेमाल करते हुए Punjab National Bank के Internet Banking का लाभ लेने के लिए Punjab National Bank द्वारा जारी किए गए Mobile Application का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Conclusion
तो आज हमने जाना कि Punjab National Bank के द्वारा प्रदान की जाने वाली Internet Banking सुविधा किस प्रकार हमारे लिए फायदेमंद हो सकती है और इसका फायदा उठा सकते हैं
इसके साथ ही हमने जाना कि PNB Internet Banking में लॉगिन कैसे किया जाता है, PNB Net Banking के अंतर्गत Corporate Net Banking तथा Retail Net Banking क्या होती है, इन के फायदे क्या होते हैं तथा इनकी फीचर्स क्या होते हैं,
इसके साथ हमने यह भी जाना कि PNB NetBanking के लिए Mobile Application कौन सी है जिसके जरिए आप PNB Net Banking में लॉगिन कर सकते हैं, आप अपना Registration कैसे कर सकते हैं,
यह सारी सुविधाएं आपको किस प्रकार से फायदेमंद होती है। यह सारी जानकारी आज के इस लेख में हमने आपको बताई।
हम आशा करते हैं कि PNB Internet Banking से संबंधित सारी जानकारी आपको मिल चुकी होगी।
धन्यवाद…