Mortgage Calculator Online

Mortgage Calculator Online: बहुत लोगों के लिए घर खरीदना उनके जीवन के सबसे महत्वपूर्ण फाइनेंशियल डिसीजन में से एक होता है।
घर की महंगी कीमत के कारण अधिकांश घर खरीदने वालों को फाइनेंस करने के लिए मॉर्टगेज की जरूरत होती है

मॉर्टगेज कैलकुलेटर एक पॉवरफुल टूल है जो घर खरीदारों की मदद करता है कि महीने का कितना ऐस्टीमेट पेमेंट हुआ और और इस तरह से उन्हें अपना मंथली बजट बनाने में सहूलियत मिलती है

इस आर्टिकल में हम डिटेल में मॉर्टगेज कैलकुलेटर के बारे में जानेंगे, कैसे यह काम करता है और कैसे इसे इस्तेमाल करना है।

What is a Mortgage Calculator?

मॉर्टगेज कैलकुलेटर एक ऑनलाइन टूल है जैसे डिजाइन किया गया है एस्टीमेटेड मंथली मॉर्टगेज पेमेंट निकालने के लिए। यह मॉर्टगेज कैलकुलेटर विभिन्न पैरामीटर का इस्तेमाल करके ऐस्टीमेटेड पेमेंट बता देता है।

इन पैरामीटर्स में लोन अमाउंट, इंटरेस्ट रेट, लोन टर्म, और कभी-कभी प्रॉपर्टी टैक्स, होमओनर एसोसिएशन फीस भी शामिल होता है।

यह कैलकुलेटर यूजर को वो एप्रोक्सीमेट अमाउंट बताता है जिसे उसे हर महीने पे करने की जरूरत होती है, चाहे जिस भी लोन टर्म को उसने चुना था।

How Do Mortgage Calculators Work?

मॉर्टगेज कैलकुलेटर महीने का मॉर्टगेज पेमेंट निकालने के लिए फॉर्मूला को यूज करता है जिसे PITI फार्मूला के नाम से भी जाना जाता है

“PITI” मे P का मतलब Principal, I का मतलब Interest, T का मतलब Taxes और I का मतलब Insurance है।

Principal: यह वह लोन अमाउंट होता है जिसे बरोवर प्रॉपर्टी खरीदने के लिए उधार लेता है।

Interest: यह उधार ली गई राशि पर लगाई जाती है जिसका रेट निश्चित होता है। यह उधार ले गई राशि में जुड़ता जाता है।

Taxes: प्रॉपर्टी टैक्स का लोकल गवर्नमेंट द्वारा मूल्यांकन किया जाता है। यह प्रॉपर्टी लोकेशन और वैल्यू के अनुसार बदलता रहता है।

Insurance: मॉर्टगेज इंश्योरेंस उधार लेने वाले और उधार देने वाले दोनों को फाइनेंशियल रिस्क से बचाता है।

मंथली मॉर्टगेज पेमेंट निकालने के लिए यह कैलकुलेटर इन फैक्टर का इस्तेमाल करता है और फार्मूले जैसे स्टैंडर्ड फिक्स्ड रेट फॉर्मूला या एडजेस्टेबल रेट मॉर्टगेज फार्मूला को अप्लाई करता है।

Determining your monthly house payment is crucial, as it will likely become your most significant recurring expense.

क्योंकि आपको यह पेमेंट हर महीने देना होता है इसलिए आपको अपना घरेलू खर्च को देखना पड़ता है।

कितने साल का लोन अवधि लेना है यह आपको डिसाइड करना होता है।

30 साल के फिक्स्ड रेट वाला मॉर्टगेज लेने से आपको महीने में कम पेमेंट करना पड़ता है यद्यपि इससे इंटरेस्ट ज्यादा देना पड़ता है।

इसके विपरीत यदि आप 15 साल का फिक्स्ड रेट वाला मॉर्टगेज लेते हैं तो इसके लिए आपको कम ब्याज देना पड़ता है लेकिन महीने का पेमेंट ज्यादा देना होता है 30 साल वाले की अपेक्षा।

Considering an adjustable-rate mortgage (ARM)? Our Mortgage Calculator can assist you in determining if it’s the right option for you.

Initial rates for ARMs are typically lower than conventional mortgages, making them appealing as rates rise.

A 5/6 ARM, featuring a fixed rate for the first five years and adjusting every six months thereafter, may be suitable if you plan to move within a few years.However, be mindful of the potential changes in your monthly mortgage payment once the introductory rate ends.

मॉर्टगेज कैलकुलेटर का इस्तेमाल करके आपको सुनिश्चित निश्चित कर लेना चहिए कि आपका खर्च आपके बजट में है।

यह आपको एक ओवरव्यू दे देता है कि कितना मंथली पेमेंट करना होगा इससे आपको अपना घर का बजट बनाने में आसानी होती है

“Wondering how much to put down as a down payment on your home? The Mortgage Calculator offers insight beyond the conventional 20 percent standard.

Many borrowers opt to put down as little as 3 percent, giving you more flexibility in your home-buying decisions.

Steps to Use a Mortgage Calculator:

मॉर्टगेज कैलकुलेटर का इस्तेमाल करने के लिए दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें

Input Loan Details: अपने लोन अमाउंट को इनपुट करें।

Choose Loan Term: लोन अवधि को सेलेक्ट करें जितने भी साल के लिए आपने लोन लिया है या लेने वाले है।

समानता लोन की अवधि 15 20 या 30 साल के लिए होती है फिर भी यह डिपेंड करता है लोन देने वाले के ऊपर

Enter Interest Rate: लेंडर द्वारा दिए गए इंटरेस्ट रेट को इनपुट करें। यह रेट आपके क्रेडिट स्कोर, फाइनेंशियल हिस्ट्री और करेंट मार्केट पर डिपेंड करता है।

Additional Information: यदि मॉर्टगेज कैलकुलेटर प्रॉपर्टी टैक्स इंश्योरेंस या अन्य रेलेवेंट कॉस्ट से संबंधित बॉक्स है तो उसमें संबंधित सही इनपुट डालें ताकि सटीक रिजल्ट प्राप्त किया जिसके।

Calculate: इसके बाद “Calculate” बटन पर क्लिक करें।

Analyze Results: इसके बाद यह कैलकुलेटर रिजल्ट का एनालिसिस करेगा जिसमें आप ऐस्टीमेटेड मंथली मॉर्टगेज पेमेंट को देखेंगे। यह मॉर्टगेज पेमेंट प्रिंसिपल इंटरेस्ट टैक्स और इंश्योरेंस को भी दिखता है। 

अलग-अलग अमाउंट डालकर चेक कर सकते हैं कि कितना इंटरेस्ट बन रहा है और टोटल उन्हें कितना दिए गए अवधि में देना होगा।

By using the mortgage calculator, potential homeowners can explore different scenarios and adjust their inputs to see how changes in the loan amount, interest rate, or loan term affect their monthly payments.

Benefits of Using a Mortgage Calculator:

मॉर्टगेज कैलकुलेटर घर खरीदने वालों के लिए कई तरह की सुविधाएं देता है।

Financial Planning: Mortgage calculators provide borrowers with a clear understanding of their potential monthly payments, enabling them to budget effectively and plan for future expenses.

Comparison Shopping: इसकी मदद से बराबर अलग-अलग अवधि के लिए अलग अमाउंट डालकर चेक कर सकता है की कौन सा उसके लिए बेस्ट ऑप्शन रहेगा।

Affordability Assessment: यह मदद करता है घर के प्प्राइज रेंज को निकालने के लिए जिससे होम ओनर अपने आय और खर्च को ध्यान में रखकर आसानी से अफोर्ड कर सके।

Time-Saving: इससे समय की भी बचत होती है यह हमें लंबे कैलकुलेशन करने से बचाता है। इससे कुछ सेकंड्स के अंदर ही रिजल्ट मिल जाता है।

Final Thought

मॉर्टगेज कैलकुलेटर बहुत बेहतरीन टूल है जो होम ओनर की मदद करता है अपने मॉर्टगेज के बारे में डिसीजन लेने के लिए।

कुछ फाइनेंशियल पैरामीटर को इनपुट करके हम आसानी से अपना मंथली पेमेंट निकाल सकते है, इसके अलावा वह अलग-अलग ऑप्शन को भी देख सकते है कि कौन सा आप्शन आपके लिए सही है।

यद्यपि यह कैलकुलेटर जरूर इनसाइट देता है मॉर्टगेज के बारे में फिर भी आवश्यक है और सलाह भी दी जाती है कि आप मॉर्टगेज प्रोफेशनल से कंसल्ट करे ताकि लोन अवधि और पे करने वाले कॉस्ट का और सटीक अनुमान लगाया जा सके।

मॉर्टगेज कैलकुलेटर और मॉर्टगेज एक्सपर्ट कि राय से मॉर्टगेज कैलकुलेट करना और ज्यादा प्रभावी और आसान हो जाएगा।

Read this also:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *