How to Activate ICICI Credit Card | Steps to ICICI Bank Credit Card Activation
इस आर्टिकल मे हम आपको ICICI Bank Credit Card को आनलाइन एक्टिवेट करना बताएंगे जिसे फाॅलो करके आप आसानी से अपने क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट कर पाएंगे और ICICI Bank की सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे।
ICICI Bank Credit Card
ICICI Bank Credit Card को बिल भुगतान के लिए इस्तेमाल किया जाता है। आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड के अलावा विभिन्न सेवाओं के लिए भी कई अन्य कार्ड भी जारी करता है।
ICICI Bank Credit Card की सेवा का लाभ लेने के लिए पहले इसे एक्टिवेट करना सुनिश्चित करें। पिन जेनरेट करने के लिए किसी भी एक आप्शन का इस्तेमाल कर सकते है।
ICICI credit cards के जरिए आप आसानी से बिल पेमेंट कर सकते है। ICICI bank अपने कस्टमरों के लिए विभिन्न प्रकार के कार्ड जारी करता है जिसके इस्तेमाल से कस्टमर बैंक के कई सर्विसेज का लाभ ले सकता है।
How to Activate ICICI Bank Credit Card
ICICI Bank Credit Card को आप नीचे दिए गए विभिन्न मेथड से आनलाइन एक्टिवेट कर सकते हैं।
ICICI Bank Credit Card Activation Through Net Banking
बैंक से क्रेडिट कार्ड लेने के बाद आपको इंटरनेट बैंकिंग के लिए रजिस्टर कर ले। रजिस्टर करने के लिए आप बैंक के आधिकारिक साइट पर विजिट करे और वहां से आसानी से रजिस्टर कर सकते हैं।
इंटरनेट बैंकिंग के लिए रजिस्टर करने के बाद पिन को प्राप्त करने के लिए अपने क्रेडिट कार्ड को अपने अकाउंट से लिंक कर लें।
इसके लिए आप ICICI Bank के आफिशियल साइट को विजिट करें, इसके लिए आप दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते है।
आप दो तरीके से अपने यूजर आईडी और पासवर्ड को क्रिएट कर सकते हैं।
यूजर आईडी क्रिएट करें
- होमपेज पर दिख रहे “New User” बटन पर क्लिक करे। यदि आप अपना यूजर आईडी और पासवर्ड भूल गए है तों यहां से दोबारा बना सकते है।
- दिख रहे “I want my User ID” बटन पर क्लिक करें, इसके बाद “Credit Card” आप्शन पर क्लिक करें।
Or
- होमपेज पर दिख रहे “Login” बटन पर क्लिक करें।
- लाॅगिन बटन पर क्लिक करते ही आप लाॅगिन पेज पर रिडायरेक्ट हो जाएंगे। यहा “Get User ID” पर क्लिक करें।
- Credit Card टैब पर क्लिक करके Credit Card Number और Mobile Number एन्टर करें और प्रोसीड करें।
- अपनी जानकारी को वैलिडेट करने के लिए OTP एन्टर करे।
पासवर्ड क्रिएट करें
- अब अपना पासवर्ड जैनरेट करने के लिए दोबारा लाॅगिन पेज पर जाए और पर क्लिक करें।
- होमपेज पर दिख रहे “New User” बटन पर क्लिक करे।
- अगले पेज पर “I want my Password” बटन पर क्लिक करें
- अपना “User ID” और “Registered Mobile Number” एन्टर करने प्रोसीड करें
- अब आपके मोबाइल पर आए ओटीपी को वैलिडेट करे।
- अब आप अपना नया पासवर्ड क्रिएट कर सकते हैं।
इस तरीके से ICICI Bank के नये यूजर अपना यूजर आईडी और पासवर्ड आसानी से बना सकते हैं।
How to Activate ICIC bank Credit Card Using Mobile Banking
- इसके लिए आपके फोन मे मोबाइल बैंकिंग एप्लिकेशन होना चाहिए, यदि नही है तो इसे इंस्टाल कर लें।
- अब मोबाइल बैंकिंग एप मे यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लाॅगिन कर लें।
- होमपेज पर दिख रहे “Services” टैब पर क्लिक करें
- अब Card Pin Services तथा Credit Card Pin Generation आप्शन पर क्लिक करें
- दिए गए लिस्ट मे से उस कार्ड को सेलेक्ट करे जिसे आपको एक्टिवेट करना है।
- New Credit Card Pin को दर्ज करें और सब्मिट बटन पर क्लिक करें।
Activating the ICICI credit card through the ATM card.
- ICICI Bank ATM पर जाएं और अपने कार्ड को मशीन मे एन्टर करें।
- अब अपने पसंदीदा लैंग्वेज को सेलेक्ट करें
- अब “Pin Generation” आप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद पिन जेनरशन के लिए स्टेप्स को फाॅलो करें।
- ऐसे करते ही आपका पिन जेनरेट हो जाएगा।
How to Activate ICICI Credit Card Via Customer Care
अपने क्रे़डिट कार्ड को एक्टिवेट करने के लिए आप कस्टमर केयर से भी मदद ले सकते हैं। इसके लिए आपको इस नंबर 1800 200 3344 पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से काॅल करना है।
IVR के जरिए बताए गए स्टेप्स को फाॅलो करे और आपका कार्ड सफलतापूर्वक एक्टिवेट कर दिया जाएगा।