Best Free Keyword Research Tool: पॉवरफुल कीवर्ड खोजे

best free keyword research tool in hindi, best free keyword research tool, free keyword research tool

Best Free Keyword Research Tool

डिजिटल मार्केटिंग और SEO के लिए, ब्लॉगर्स को कीवर्ड रिसर्च करना हमेशा जरूरी होता है। यह टूल उन्हें उनकी साइट पर विजिटर को बढ़ाने और seo करने मे मदद करता है। हालांकि कई प्रीमियम keyword research tools उपलब्ध हैं, लेकिन हर कोई उसे अफोर्ड नही कर सकता।

इनकी मदद से सही यूजर को सही कंटेंट प्रोवाइड करने और ब्लाॅग को सर्च रिजल्ट मे रैंक करवाने में भी हेल्प मिलती है.

किसी भी पोस्ट को रैंक कराने के लिए कीवर्ड रिसर्च करना बहुत जरूरी होता है तभी हम बेहतर कीवर्ड को पा सकते हैं जो हमारे पोस्ट को आसानी से रैंक करा सकता है। लेकिन इसके लिए जरूरी होता है कीवर्ड रिसर्च टूल की. तो दोस्तो हम यहां बताने जा रहे हैं ऐसे ही कीवर्ड रिसर्च टूल के बारे में.

What is Keyword Research?

टूल के बारे मे जानने से पहले एक बार जान लेने हैं कि कीवर्ड रिसर्च होता क्या है. कीवर्ड रिसर्च ऐसे वर्ड या फ्रेज की पहचान और एनालाइज करने की प्रक्रिया है जिससे संबधित सूचना, प्रोडक्ट या सर्विस को जानने के लिए लोग गूगल सर्च एंजन पर सर्च करते हैं।

सही कीवर्ड को टार्गेट करके आप अपने वेबसाइट की रिच को कस्टमर तक प्रभावी तरीके से बढ़ा सकते हैं।

Keyword Research Tools जरूरी क्यों है?

कई कारण है जिससे कीवर्ड रिसर्च टूल का इस्तेमाल करना जरूरी हो जाता है. चलिए एक-एक कर इसे जानते हैं।

1. Discovering Relevant Keywords: यह आपके niche या industry  से रिलेटेड कीवर्ड की पहचान और उसे पाने मे मदद करता है।

2. Competitive Analysis: अपने कांपटिटर के कीवर्ड का एनालिसिस करके दोनो के बीच के गैप को जाना जा सकता है. इससे आप अपनी स्ट्रैटेजी बना सकते हैं.

3. Search Volume and Trends: कीवर्ड का सर्च वाॅल्यूम समय समय पर बदलता रहता है यानि इसका इस्तेमाल करके आप उस कीवर्ड के ट्रेंड्स को जान सकते हैं।

4. Long-Tail Keywords: long tail keyword को खोजता है जिसे रैंक करना आसान होता है और टार्गेटेड ट्रैफिक को लाया जा सकता है।

5. Content Ideas: लोगों द्वारा अक्सर सर्च किए गए क्वेरि के आधार पर सुझाव देका है कि किस टाॅपिक पर कंटेंट लिखना है।

चलिए अब आपको कुछ best free keyword research tool के बारे में बताते है

1. Google Keyword Planner

Overview: हमारी लिस्ट में पहले नंबर पर आता है जो ब्लॉगर्स का पसंदीदा और सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। इसे मुख्य रूप से गूगल ऐड यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है जिसका इस्तेमाल ब्लॉगर्स भी करते है। चूकि यह गूगल का ही है इसलिए इसके उपलब्ध कराए गए डाटा पूरी तरह से या हम कह सकते लगभग सटीक होते है।

Key Features:-

Keyword Suggestions: अपने वेबसाइट या seed keyword के अनुसार कीवर्ड आइडिया प्राप्त करे।

Search Volume Data: Monthly search volume डेटा और ट्रेंड्स को देखे।

Keyword Competition: कॉम्पिटिशन वाले कॉलम में दिए गए डेटा (competition level को high, low, और मीडियम से दर्शाया जाता है) से उस कीवर्ड के कॉम्पिटिशन लेवल का मूल्यांकन करे कि क्या आप उस स्पेसिफिक कीवर्ड को अपने ब्लॉग या वेबसाइट में टारगेट कर सकते हैं।

How to Access: इसे एक्सेस करने के लिए आपके पास गूगल ऐड अकाउंट होना चाहिए। अगर नही तो कुछ ही मिनट्स में आप इसे बना सकते है।

एक बार अकाउंट बन जाने के बाद आप अपने गूगल ऐड अकाउंट में साइन इन हो जाए और “Tools & Settings” ऑप्शन में जाकर Keyword Planner पर क्लिक करे जो “Planning” के अंदर आपको मिल जायेगा।

2. Ubersuggest

Overview: Ubersuggest भी काफी अच्छा कीवर्ड रिसर्च टूल है जो फ्री में कई फीचर्स देता है। बात करे इसके ओनर की तो यह टूल Neil Patel का है।

Key Features:

Keyword Ideas: Discover keyword suggestions and related terms.

Competitor Analysis: अपने competitor के टॉप पर रैंक करने वाले पेजेस और उससे संबंधित कीवर्ड्स को एनालाइज करके अपने पोस्ट में उसे इंप्लीमेंट कर सकते है।

Search Volume and Difficulty: कीवर्ड के सर्च वॉल्यूम और कीवर्ड कॉम्पिटिशन का मूल्यांकन करे।

How to Access: Ubersuggest website को सर्च बार में डाले और विजिट की। अगर आप कीवर्ड या डोमेन को एंटर करके एनालिसिस करे।

3. Keyword Surfer

Overview: Keyword Surfer एक ब्राउजर एक्सटेंशन है जिसे क्रोम में इस्तेमाल किया जाता है। यह google search result se इंटिग्रेट होता है और कीवर्ड इनसाइट्स देता है.

Key Features:- 

Keyword Volumes: See search volume directly in Google search results.

Keyword Suggestions: sambandhit keyword और उसका सर्च वॉल्यूम भी दिखाता है

Competitor Metrics: View domain and backlink data for top-ranking pages.

How to Access: एक्सेस करने के लिए क्रोम वेब स्टोर से कीवर्ड सफर एक्सटेंशन को इंस्टॉल करके क्रोम वेब ब्राउजर में ऐड करे।

4. AnswerThePublic

Overview: AnswerThePublic is a unique keyword research tool that visualizes search queries in the form of question words, prepositions, and comparisons.

Key Features:-

Content Ideas: Find questions people are asking related to your keyword.

Content Visualization: Explore keyword-related visuals for inspiration.

How to Access: Visit the AnswerThePublic website and enter your keyword to generate a visualized list of queries.

5. KeywordTool.io

Overview: एक यूजर फ्रेंडली कीवर्ड रिसर्च टूल है जो कई सर्च इंजन की मदद से कीवर्ड सजेशन देता है ये सर्च इंजन है Google, bing और youtube

Key Features:- 

Search Engine Variations: Get keyword ideas tailored to specific search engines.

Long-Tail Keywords: Discover long-tail keyword opportunities

Question Keywords: Find question-based keywords for content ideas.

कई बार लोग किसी कीवर्ड से संबंधित प्रश्न को ढूंढते है। अगर आप ऐसे ही प्रश्न को अपने कंटेंट ने शामिल करते है तो आपके रैंक करने के चांसेज बढ़ जाते है।

How to Access:

KeywordTool.io वेबसाइट विजिट करे और दिए गए कीवर्ड सर्च बॉक्स में अपना कीवर्ड डाले और सर्च इंजन को सिलेक्ट करके सर्च करे।

Conclusion

एक सही और wel researched keyword को फाइंड करना बहोत जरूरी होता है अगर आप अपनी साइट पर ऑर्गेनिक ट्रैफिक के साथ इसकी रैंकिंग को इंप्रूव करना चाहते है।

जबकि premium Keyword research tool एडवांस्ड फीचर उपलब्ध कराते है। वो बोलते हैं ना कि फ्री की चीज फ्री की ही होती है, ऐसे ही फ्री कीवर्ड रिसर्च टूल की भी कुछ लिमिटेशंस होती है।

लेकिन ये फ्री टूल्स आपके ब्लॉग को शुरू करने के लिए जरूरी बेसिक चीज उपलब्ध कराती है।. चाहे आप इवेंट ब्लॉगिंग कर रहे हो या बिगिनर हो।

इन टूल को इस्तेमाल करे और अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए बढ़िया कीवर्ड खोजे जिससे आपके ब्लॉग की ट्रैफिक इंप्रूव हो।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *