SBI HRMS: SBI HRMS Portal Login, hrms online sbi, sbi staff pensioners hrms portal, my hrms salary slip sbi, https://hrms.onlinesbi.com, sbi hrms app download
नमस्कार पाठको,
दोस्तों आज के समय हर कंपनी या फिर हर बैंकिंग सर्विस अपने कर्मचारियों के लिए Human Resource Management System का इस्तेमाल करती है।
जिसकी मदद से उनकी कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी बहुत ही कम समय में वह सारे काम कर सकते हैं जिसे करने के लिए उन्हें एक HR के पास जाना पड़ता था।
यह साॅफ्टवेयर अपने आप में ही काफी ज्यादा लोकप्रिय भी हैं, और जितनी भी कंपनियां भारत में है उनमें से अधिकांश इस Human Resource Management Software का इस्तेमाल करती है।
SBI जैसी बड़ी बैंकिंग इंस्टीट्यूशन भी इस सर्विस का इस्तेमाल करती है। इसीलिए आपका यह जानना जरूरी है, कि यही SBI Human Resource Management Software या Human Resource Management System क्या होता है,
और इसका इस्तेमाल SBI क्यों करती है, आज के लेख में हम आपको इन सभी के बारे में जानकारी देंगे। तथा हम आपको बताएंगे कि SBI HRMS में Login कैसे किया जा सकता है।
तो चलिए शुरू करते हैं
SBI HRMS क्या है?
SBI HRMS के बारे में जानने से पहले हम आपको बताना चाहेंगे कि HRMS क्या होता है। HRMS की Full form, Human Resource Management System होती है,
जिसका मतलब होता है कि किसी भी कंपनी या ऑर्गनाइजेशन में जो काम एक HR का होता है उसे आसान करने के लिए एक ऐसा साॅफ्टवेयर या वेबसाइट विकसित करना जो उस HR के काम को काफी ज्यादा आसान बना दे।
इस प्रकार SBI HRMS का मतलब यह होता है कि SBI में काम करने वाले लोगो के लिए HR की सुविधा पहुचाने के लिए एक ऐसा साफ्टवेयर बनाया गया है जिसमें HR के द्वारा किए जाने वाले कामो को बहुत ज्यादा आसान बना दिया गया है।
HRMS, जिसे Human Resource Management System कहते हैं, उसे कई बार Human Resource information System (HRIS) या Human Capital Management भी कहा जाता है।
यह एक प्रकार का साफ्टवेयर है, जो कि विभिन्न प्रकार के सिस्टम और प्राॅसेस को एक साथ मिलाकर ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट का काम आसान बना देता है, जिसमें Human Resource, Business Data Process से संबंधित सारी जानकारी होती है।
यह साॅफ्टवेयर किसी Business owners के द्वारा तैयार किए जाते हैं, जो कि HR के द्वारा किए जाने वाले सारे फंक्शन्स को एक systematic Management System में कन्वर्ट कर देता है।
जैसे कि- कंपनी के कर्मचारी (एंम्प्लाॅयीज) का Data Store करना, payroll System Management करना, रिक्रूटमेंट संबंधित Data Store करना, कंपनी के लाभ तथा हानि को स्टोर करना, administration को perform करना,
Attendance लगाना, और Employee Performance Management को track करना, इसी के साथ में employees की competency को track करना तथा Training को मैनेज करना भी एक HRMS System का काम होता है।
SBI HRMS का Full Form, State Bank of India, Human Resource Management System होता है तथा इसका उद्देश्य SBI के वर्त्तमान और पूर्व कर्मचारियों को सारी सुविधाएं केवल एक प्लेटफाॅर्म पर ही उपलब्ध करवाना है।
जैसे कि- एंप्लाॅयीज की Service details, Salary, Profile, Information, Vacation, करियर हिस्ट्री, Leave Application, View Salary Slip, download Salary Slip Detail, चेक हॉलीडे, Apply टूर और विभिन्न प्रकार की फाइनेंसियल बेनिफिट भी दिखाई जाती है।
यह सब उन सभी लोगों के लिए उपलब्ध करवाई जाती है जो कि SBI के अंदर काम कर रहे होते हैं, या काम कर चुके होते हैं तथा पेंशन प्राप्त कर रहे होते हैं।
यानी कि अब तक SBI के कर्मचारियों को जिस भी सुविधा के लिए अपने HR के पास जाना पड़ता था, अब उन्हें उसे सुविधा को प्राप्त करने के लिए अपने HR के पास जाने की आवश्यकता नहीं है, वह अपने डेस्क पर बैठे-बैठे ही या फिर घर बैठे ही उन सारी सुविधाओं का लाभ पा सकते हैं।
SBI के सारे एम्प्लाॅयी और पूर्व कर्मचारी इस सुविधा को यानि कि SBI HRMS को मोबाइल एप्लिकेशन या फिर वेब पोर्टल की सहायता से एक्सेस कर सकते हैं।
इस सुविधा का सबसे बड़ा लाभ यह है कि SBI में काम करने वाले कर्मचारी इस सुविधा का लाभ कहीं भी और कभी भी उठा सकते हैं। यह सुविधा उन के कीमती समय की बचत करेगी तथा वह अपना कीमती समय कंपनी के प्रोडक्टिविटी को इंप्रूव करने में लगा सकेंगे।
Read This Also:
- HRMS Odisha Portal क्या है, फीचर्स: Login, Account slip, Payslip कैसे निकाले?
- What is HRMS Punjab 2024: IHRMS Punjab login, payslip, salary slip कैसे निकाले?
- Intra Haryana: login, e Salary slip (Intrahry.gov.in) 2024 कैसे निकाले?
- HDFC Net Banking: Login, Online Registration, Corporate banking
- Axis Bank Net Banking: Login, Registration, Corporate Net Banking
SBI HRMS Features – किस प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाता है
SBI HRMS विभिन्न प्रकार के सुविधाएं उपलब्ध करवाता है, जैसे कि-
• Salary देखना,
• Profile देखना,
• Employees की Service history देखना,
• उनकी करियर हिस्ट्री देखना,
• वेकेशन देखना,
• इंफॉर्मेशन प्राप्त करना,
• Leave Application देखना,
• Salary Slip डाउनलोड करना,
• अपनी Salary इंफॉर्मेशन देखना,
• अपनी Pension details देखना,
• अपने होलीडेज के बारे में चेकिंग करना,
• इसके अलावा टूर के लिए Apply करना और Apply हो चुके टूर के लिए कंफर्मेशन प्राप्त करना,
• इससे भी अलग ही कुछ विभिन्न प्रकार की फाइनेंस benifits इंफॉर्मेशन प्राप्त करना जो कि हर SBI वर्किंग कर्मचारी या फिर पूर्व कर्मचारी को मिलती है।
Online Account Balance को SBI HRMS पर कैसे देखें?
यदि आप एक SBI कर्मचारी है और आपने SBI HRMS पर लाॅगिन किया हुआ है, तो इस पर अकाउंट बैलेंस देखने के लिए आपको अपनी Profile में जाना होगा।
तथा इसमें आपको अपने अकाउंट सेक्शन में जाकर Balance ऑप्शन पर क्लिक करना है।
जिसमें जाकर आपको अपना SBI HRMS Login आईडी डालना है, ऐसा करने पर आप अपना Account Balance देख सकते हैं।
SBI HRMS पर Online Transaction History कैसे देखें?
एक SBI के कर्मचारी के लिए SBI HRMS पर अपनी Transaction History देखने के लिए सबसे पहले इस पोर्टल पर Login करना आवश्यक है।
लाॅगिन करने के बाद आपको अपने प्रोफाइल में जाकर Account Section के अंतर्गत दिये गए “Transaction” ऑप्शन पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको “Transaction History” नाम का सब ऑप्शन दिखेगा, जिस पर क्लिक करके आप अपनी Transaction History देख सकेंगे।
Online Pension Slip को SBI HRMS पर कैसे देखें?
इसके लिए आपको सबसे पहले SBI HRMS की आधिकारिक वेबसाइट पर आधिकारिक सॉफ्टवेर प्लेटफार्म पर जाना होगा, अगर आप एक SBI के कर्मचारी है तो आप इस प्लेटफार्म में आसानी से लॉग इन भी कर सकते है.
आपको सबसे पहले इस Portal से अपने Account में Login कर लेना है, लेकिन Login करने के लिए आपको पूर्व कर्मचारी के सेक्शन में जाकर के Login करना होगा।
जिसके बाद में आप अपने Profile पर क्लिक करके सीधा “Online Pension Slip” ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी Pension Slip को आनलाइन चेक कर सकते हैं। और डाउनलोड भी कर सकते है।
एक तरीके से इस स्लिप का कोई मतलब नहीं है, लेकिन फिर भी यह Pension Slip आपको आपके उन सभी बेनेफिट्स के बारे में जानकारी देने में काम आती है, जो आपको आपके अकाउंट में प्रदान किये गए है.
SBI HRMS पर SBI Account Statement कैसे देखें?
SBI HRMS की सहायता से अपना Account Statement देखने के लिए सबसे पहले आपको SBI में एक कर्मचारी होना आवश्यक है।
यदि आप एक SBI कर्मचारी है तो आपको SBI HRMS Portal मे एन्टर करने के लिए लाॅगिन आईडी और पासवर्ड मिला होगा।
इस लाॅगिन डिटेल्स के जरिए आपको लाॅगिन हो जाना है इसके बाद प्रोफाइल पर जाकर अपना अकाउंट स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं।
SBI HRMS Login – SBI HRMS Portal पर लाॅगिन कैसे करे?
• SBI HRMS Online Portal पर Login करने के लिए सबसे पहले आपको SBI HRMS के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। जिसके लिए आप दिए गए लिंक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
• इसके बाद आपको होम पेज के ऊपर ही “Login” बटन दिख जाएगा, जो कि टॉप राइट साइड में होगा। उसके ऊपर आपको क्लिक करना है। जिसके बाद आपको दुसरे पेज पर भेज दिया जाएगा।
• आपके समक्ष जो पेज खुलेगा उसके ऊपर आपको अपना User ID, Password तथा Captcha फिल करके लाॅगिन कर लेना है।
• लाॅगिन पर क्लिक करते ही आप अपने प्रोफाइन के ऊपर ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।
निष्कर्ष – हमने जाना
तो आज के लिए हमने जाना कि SBI HRMS क्या है, यह किस प्रकार कार्य करता है, इसके क्या फायदे हैं, तथा SBI के कर्मचारी कैसे इसे इस्तेमाल करके अपना समय बचा सकते है।
इस से सम्बंधित हमने सभी सवालों के जवाब जान लिए है तथा उन सभी फंक्शनैलिटी को कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है, तथा पोर्टल पर SBI HRMS Login कैसे किया जा सकता है, इसके बारे में भी जान लिया है।
हम आशा करते हैं कि आपको SBI HRMS के बारे में सारी जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी। और उन सभी सवालों के जवाब मिल चुके होंगे जो आप ढूंढ रहे थे।
धन्यवाद…